अमेरिका में थम नहीं रहा ‘गोलीबारी’ का सिलसिला, टस्कन के अपार्टमेंट में कांस्टेबल समेत चार लोगों की मौत
टस्कन। अमेरिका में दक्षिणी एरिजोना के एक अपार्टमेंट परिसर में गुरुवार को गोलीबारी की एक घटना में एक स्थानीय कानून प्रवर्तन अधिकारी समेत चार लोगों की मौत हो गई। ‘केवीओए-टीवी’ ने बताया कि पुलिस ने एक मृतक की पहचान पीमा काउंटी की कांस्टेबल डेबोरा मार्टिनेज-गारीबे और एक अन्य की पहचान अपार्टमेंट परिसर के एक कर्मी …
टस्कन। अमेरिका में दक्षिणी एरिजोना के एक अपार्टमेंट परिसर में गुरुवार को गोलीबारी की एक घटना में एक स्थानीय कानून प्रवर्तन अधिकारी समेत चार लोगों की मौत हो गई।
‘केवीओए-टीवी’ ने बताया कि पुलिस ने एक मृतक की पहचान पीमा काउंटी की कांस्टेबल डेबोरा मार्टिनेज-गारीबे और एक अन्य की पहचान अपार्टमेंट परिसर के एक कर्मी के रूप में की है। पीमा काउंटी बोर्ड ऑफ सुपरवाइजर की अध्यक्ष शैरोन ब्रॉन्सन ने इस घटना पर शोक जताया और काउंटी की ओर से गारीबे के परिजनों, मित्रों एवं सहकर्मियों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं।
अमेरिका: अटलांटा में एक गोदाम में हुई गोलीबारी में तीन लोग घायल
मैकडोनो। अटलांटा के दक्षिण में बृहस्पतिवार को एक गोदाम में हुई गोलीबारी तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। हेनरी काउंटी पुलिस ने ट्विटर पर बताया कि उन्हें स्थानीय समयानुसार दोपहर साढ़े 12 बजे से ठीक पहले मैकडोनो के एक गोदाम में गोलीबारी की सूचना देने के लिए फोन आए। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन लोगों को घायल पाया, जिन्हें गोलियां लगी थीं। पुलिस के अनुसार, घायलों में से दो को प्राथमिक उपचार देने के बाद अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जबकि तीसरे व्यक्ति को घटनास्थल पर प्राथमिक उपचार देने के बाद घर भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि जनता की सुरक्षा को कोई खतरा नहीं है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।
ये भी पढ़ें:- अमेरिका : हमलों में नागरिकों को हताहत होने से बचाने के लिए नया केंद्र स्थापित करेगा पेंटागन
