बरेली: 300 बेड अस्पताल में शुरू होगी ओपीडी, तीन डॉक्टर देखेंगे मरीज

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। 300 बेड अस्पताल में वर्तमान में एक भी संक्रमित मरीज भर्ती नहीं है। जिस कारण यहां तैनात स्टाफ पूरे दिन खाली रहता है। भले ही शासन की ओर से अभी यहां ओपीडी संचालन का आदेश न मिला हो लेकिन प्रबंधन ने इसकी तैयारी कर ली। अब यहां मरीजों के लिए ओपीडी की …

बरेली, अमृत विचार। 300 बेड अस्पताल में वर्तमान में एक भी संक्रमित मरीज भर्ती नहीं है। जिस कारण यहां तैनात स्टाफ पूरे दिन खाली रहता है। भले ही शासन की ओर से अभी यहां ओपीडी संचालन का आदेश न मिला हो लेकिन प्रबंधन ने इसकी तैयारी कर ली। अब यहां मरीजों के लिए ओपीडी की शुरुआत सोमवार से की जा रही है। यहां तैनात तीन चिकित्साधिकारी सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक ओपीडी में मरीज देंखेगे।

ये भी मिलेंगी सुविधाएं
यहां कोविड अस्पताल बनने के बाद से ही पैथोलॉजी लैब बनाई गई है। यहां ओपीडी में आने वाले मरीजों के लिए पैथोलॉजी जांच की भी सुविधा मिल सकेगी। यहां हेपेटाइटिस, शुगर, समेत खून की समस्त जांचे मरीजों की हो सकेंगी। मरीजों की जांच करने के लिए यहां पूर्व से ही तीन लैब टेक्नीशियन तैनात हैं। जिस कारण मरीजों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

गंभीर मरीजों के लिए एक अलग वार्ड
अस्पताल के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. वागीश वैश्य के अनुसार कोरोना फ्लू कार्नर परिसर में ओपीडी का संचालन किया जाएगा। ओपीडी में आने वाले किसी मरीज की हालत गंभीर हो जाती है तो इसके लिए दो बेड का एक अलग वार्ड बनाया गया है। जहां शुगर, ईसीजी और ब्लड प्रेशर समेत अन्य उपकरण भी मौजूद रहेंगे।

ये भी पढ़ें- बरेली: प्रभारी मंत्री ने करोड़ों रुपए की लागत वाली योजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास

संबंधित समाचार