अमेठी: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अधिकारियों संग की बैठक, विकास कार्यों की हुई समीक्षा

अमेठी: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अधिकारियों संग की बैठक, विकास कार्यों की हुई समीक्षा

अमेठी, अमृत विचार। सांसद व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने जिले का दौरा किया। जहां उन्होंने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ जिला विकास व समन्वय एवं अनुश्रवण समिति की बैठक में हिस्सा लिया। इस बैठक में जनपद में हुए विकास कार्यों के लेकर चर्चा की गई। स्मृति ईरानी के नेतृत्व में ये बैठक कलेक्ट्रेट स्थित …

अमेठी, अमृत विचार। सांसद व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने जिले का दौरा किया। जहां उन्होंने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ जिला विकास व समन्वय एवं अनुश्रवण समिति की बैठक में हिस्सा लिया। इस बैठक में जनपद में हुए विकास कार्यों के लेकर चर्चा की गई।

स्मृति ईरानी के नेतृत्व में ये बैठक कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन में हुई, जिसमें राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह, ऊंचाहार से सपा विधायक मनोज कुमार पांडे समेत अन्य जनप्रतिनिधि, डीएम माला श्रीवास्तव, सीडीओ प्रभास कुमार, एसपी आलोक प्रियदर्शी, अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में विकास कार्यों की गति पर समीक्षा की गई, साथ ही केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सलोन स्थित समसपुर पक्षी विहार के नाम को पासी समाज के महापुरुष के नाम रखने का प्रस्ताव रखा जिसे सभी जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने सहस्र स्वीकार कर लिया।

स्मृति ईरानी ने बैठक में सभी जनप्रतिनिधियों अधिकारियों से जनपद की समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली। इतना ही नहीं स्मृति ईरानी ने समिति की बैठक में अनुपस्थित सभी सदस्यों व पदाधिकारियों को पत्र लिखने का भी निर्देश दिया। दरअसल इस समिति की उपाध्यक्ष सोनिया गांधी हैं जो इस बैठक में उपस्थित नहीं थी।

यह भी पढ़ें –भाजपा की सितंबर,अक्टूबर में छह रैलियां निकालने की योजना: बोम्मई

ताजा समाचार

UP weather: गर्मी से जल्द मिलेगी राहत, कई जगह हुई झमाझम बारिश
जेल में सरेंडर से पहले केजरीवाल ने राजघाट पर महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि, हनुमान मंदिर में की पूजा-अर्चना
Kanpur: केस्को के दावे हो रहे हैं खोखले, ओवरलोड का बना रहे हैं बहाना, फॉल्ट और ट्रिपिंग से लाखों लोग रहे बेहाल
गोंडा: इनकमिंग फीडर में खराबी से 10 घंटे तक गुल रही इटियाथोक की बिजली,  23 हजार लोगों ने झेली भीषण गर्मी  
Kanpur: सचेंडी, नौबस्ता के बाद अब बर्रा में पुलिस की गुंडागर्दी...नॉनवेज देने से मना करने पर सिपाहियों ने दुकानदार को पीटा
सीबीआईसी ने जीएसटी वसूली शीघ्र शुरू करने के निर्देश किए जारी