उज्जैन जा रहे श्रद्धालुओं से भरा पिकअप वाहन पलटा, एक दर्जन श्रद्धालु घायल  

Amrit Vichar Network
Published By Afzal Khan
On

शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के ग्वालियर देवास राष्ट्रीय राजमार्ग पर सत्संग में शामिल होने उज्जैन जा रहे श्रद्धालुओं से भरा एक पिकअप वाहन आज सुबह पलट गया, जिससे उसमें सवार लगभग एक दर्जन श्रद्धालु घायल हो गए।

घायलों को कोलारस और शिवपुरी जिला चिकित्सालय भेजा गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त वाहन मथुरा से उज्जैन श्रद्धालुओं को लेकर जा रहा था। जहां यह सभी लोग सत्संग में शामिल होने जा रहे थे। तभी सुबह कोलारस के पास अचानक यह वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें। सिक्किम विधानसभा चुनाव: एसकेएम की प्रचंड बहुमत से सत्ता में वापसी, 21 सीट पर दर्ज की जीत

संबंधित समाचार