Kanpur: कामर्शियल सिलेंडर पर हुई इतने रुपये की कटौती...होटल संचालक खुश, महिलाएं बोलीं- घरेलू सिलेंडर के भी दाम हो कम

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। कामर्शियल सिलेंडरों की कीमतों में 69.50 रुपये की कटौती गई है, जिस पर उपभोक्ताओं ने खुशी जताई है। घरेलू सिलेंडरों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 

ऑयल मार्केटिंग कंपनियां घरेलू और कामर्शियल सिलेंडरों की कीमत तय करती हैं। इस तरह हर माह की पहली तारीख को सिलेंडरों की कीमतों में बदलाव होता है। जून माह में निर्धारित की गईं कीमतों के अनुसार एक जून से ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किग्रा वाले सिलेंडरों के दाम घटा दिए हैं। इसके तहत 69.50 रुपये की कमी आई है। नई कीमत एक जून से ही लागू है। 

वहीं घरेलू एलपीजी सिलेंडरों की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। कामर्शियल सिलेंडरों की कीमत में 69.50 रुपये की कमी पर होटल, रेस्टोरेंट संचालक व खानापान का ठेला लगाने वाले दुकानदारों ने खुशी जताई है। दुकानदारों ने बताया अब सिलेंडर पर कुछ राहत मिलेगी। इससे मुनाफे में भी बढ़ोतरी होगी। वहीं महिलाओं ने अपनी शिकायत भी दर्ज कराई, कहा कि घरेलू सिलेंडर की कीमतें भी कम होनी चाहिए। जिससे रसोई के बजट से भी राहत मिले। 

यह भी पढ़ें- Kanpur: डॉक्टरों ने चलने-फिरने में असमर्थ वृद्धा के बदले दोनों घुटने, 10 साल से थीं परेशान, छह माह से बिस्तर पर थी जिंदगी

 

संबंधित समाचार