Kanpur: डॉक्टरों ने चलने-फिरने में असमर्थ वृद्धा के बदले दोनों घुटने, 10 साल से थीं परेशान, छह माह से बिस्तर पर थी जिंदगी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

आयुष्मान कार्डधारक 65 वर्षीय वृद्धा को लगाए गए विदेशी इंप्लांट

कानपुर, अमृत विचार। 10 साल से चलने-फिरने में असमर्थ और करीब छह माह से बिस्तर से उठने को मोहताज वृद्धा को हैलट अस्पताल के डॉक्टरों ने फिर से पैरों पर खड़ा कर दिया। आर्थो सर्जन ने वृद्धा के दोनों घुटने का प्रत्यारोपण कर उन्हें चलने-फिरने के काबिल बना दिया। आयुष्मान कार्ड धारक होने की वजह से घुटना प्रत्यारोपण कराने में रुपये भी नहीं खर्च करने पड़े, जबकि निजी अस्पताल में दोनों घुटना प्रत्यारोपण के करीब छह लाख रुपये लगते हैं। 

नवाबगंज निवासी विमला (65) करीब 10 सालों से दोनों घुटने के जोड़ में ओस्टियो आर्टराइटिस नामक गठिया से पीड़ित थी। बीते छह माह से महिला के घुटने में टेढ़ापन ( स्प्रिंग के आकार की तरह) हो गया था, जिसके कारण वह बिस्तर से उठ तक पाने में असमर्थ हो गई थी। 

कई जगह इलाज कराने के बाद भी जब आराम नहीं मिला तो परिजन महिला को व्हीलचेयर की मदद से हैलट अस्पताल में तीन अप्रैल को आर्थो विभाग की ओपीडी लेकर पहुंचे। यहां पर वरिष्ठ आर्थो सर्जन डॉ.रवि गर्ग ने महिला को देखा और जांचे कराई। आयुष्मान भारत योजना की लाभार्थी होने पर उनको संपूर्ण घुटना प्रतिस्थापन नामक आधुनिक ऑपरेशन विधि की सलाह दी। 

वरिष्ठ आर्थो सर्जन डॉ.रवि गर्ग ने बताया कि 22 अप्रैल को महिला के बाएं घुटने का प्रत्यारोपण किया गया, जिसमे विदेशी कंपनी का इंप्लांट लगाया गया। इसके बाद महिला के दाएं पैर का घुटना प्रत्यारोपण 20 मई को इसी तकनीक से किया गया। ऑपरेशन के दौरान टीम में डॉ.रचित भटनागर, डॉ.अनमोल चौरसिया, डॉ.अभिषेक भास्कर, डॉ. शोभित कुमार, डॉ. अनुराग, डॉ. अमित व डॉ.अंकित कुमार रहे। 

ऑपरेशन के बाद महिला को काफी आराम मिला और वह ऑपरेशर के अगले दिन ही पैरों पर खड़ी हो गई। इसके बाद वह अब वॉकर के सहारे चलने भी लगी है। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन के बाद उनके दोनों पैर के घुटनों का टेढ़ापन खत्म हो गया है।

वही, खून की जरूरत पड़ने पर टीम में शामिल जूनियर डॉक्टर अंकित कुमार ने रक्तदान किया और एक यूनिट खून ब्लड बैंक की नोडल अधिकारी डॉ. लुबना खान ने निशुल्क किया। इस दौरान आर्थो विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.संजय कुमार, डॉ.रवि गर्ग व डॉ.सीमा द्विवेदी समेत एसर व जेआर मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- Kanpur: व्यापारियों से मिले विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, बोले- कांप्लेक्स से नहीं उजड़ेंगे व्यापारी, हितों को देंगे प्राथमिकता

 

संबंधित समाचार