Kanpur: व्यापारियों से मिले विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, बोले- कांप्लेक्स से नहीं उजड़ेंगे व्यापारी, हितों को देंगे प्राथमिकता

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। कलक्टरगंज में बनने वाले कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स को लेकर शनिवार को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना और व्यापारियों के बीच संवाद हुआ। कलक्टरगंज कैंप कार्यालय में हुए इस संवाद में विधानसभा अध्यक्ष ने सरकारी प्रोजेक्ट के जरिए किसी भी व्यापारी को न उजाड़ने का आश्वासन दिया। यह भी कहा कि सरकारी प्रोजेक्ट में व्यापारियों का हित सबसे बड़ी प्राथमिकता होगी। 

विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष कार्यक्रम आयोजक भारतीय जनता पार्टी कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र व्यापार प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक विनोद गुप्ता मौजूद रहे। इस दौरान कलक्टरगंज गल्ला मंडी के व्यापारी संजय राठौर, राजा गुप्ता, लाला गुप्ता, रूद्र गुप्ता, रमेश अग्रहरी, कल्लू गुप्ता समेत कई व्यापारियों ने अपनी बात रखी। व्यापारियों की समस्याओं पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि किसी भी व्यापारी का अहित नही होगा, सभी व्यापारियों का हित प्राथमिकता है। सरकार व्यापारियों का हित चाहती है। 

उन्होंने कहा कि किसी भी व्यापारी की दुकानें उजाड़ी नही जाएंगी। कोई भी सरकारी प्रोजेक्ट व्यापारियों का अहित नही कर सकता। सरकार खुद व्यापारियों की सहयोगी है। यह सरकार व्यापारी समाज को साथ लेकर चलने वाली सरकार है। इस सरकार में किसी भी व्यापारी का अहित नही होगा। व्यापारियों की दुकानें कोई नही तोड़ेगा और कोई प्रोजेक्ट यदि आता भी है तो सर्वसम्मति से जिसमे व्यापारियों का हित होगा जो व्यापारी आपसी निर्णय लेंगे उसके अनुरूप ही कार्य होगा।

यह भी पढ़ें- Kanpur: बिटकॉइन और क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने के नाम पर करते ठगी...जालसाजी के लिए कॉल सेंटर भी बनवाया, सात आरोपी गिरफ्तार

 

संबंधित समाचार