Kanpur: बिटकॉइन और क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने के नाम पर करते ठगी...जालसाजी के लिए कॉल सेंटर भी बनवाया, सात आरोपी गिरफ्तार
कानपुर में साइबर ठगी करने वाले सात आरोपी गिरफ्तार
कानपुर, अमृत विचार। दिल्ली निवासी कारोबारी से बिटकॉइन और क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने के नाम पर 80 लाख रुपये की साइबर ठगी को अंजाम देने वाले सात आरोपियों को क्राइम ब्रांच पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने तीन आरोपियों के वालेट से लाखों रुपये के डॉलर बराम किए। शातिर ठग न्यूज चैनलों की तरह वीडियो जारी करके लोगों को क्रिप्टो करेंसी व बिटकॉइन में पैसा लगाने के लिए उकसाते थे। जालसाजी के लिए ठगों ने बकायदा कॉल सेंटर भी बनवाया था, जिसके जरिए से वह लोगों को फोन कर निवेश करने के लिए कहते थे।
चौहान बांगर न्यू सलीमपुर नार्थ ईस्ट दिल्ली निवासी मोहम्मद इरशाद इलेक्टॉनिक्स कारोबारी है। इरशाद ने बताया कि 31 जनवरी 2023 को विपिन नाम का युवक उनके संपर्क में आया, जिसने उन्हें वेंट्रो.कॉम नाम की वेबसाइट से जोड़ कर क्रिप्टोकरेंसी व बिटक्वाइन में निवेश करने के लिए कहा।झांसे में आकर उन्होंने निवेश करना शुरू किया। इसके बाद विपिन के अन्य साथी दिशी जोशी और सुखदेव ने भी उनसे निवेश कराया। कुछ समय बीतने के बाद उक्त लोगों का एक और साथी कर्नाटक निवासी रमन भी संपर्क में आ गया।
इरशाद ने बताया कि चारों के कहने पर उसने अलग अलग खातों में 80 लाख रुपए का निवेश कर दिया। मार्च 2024 में उन्होंने चारों से निवेश के पैसे वापस मांगे तो वह टाल मटोल करने लगे। बीते शुक्रवार को वह कानपुर आए तो आरोपियों ने उन्हें गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी।जिसके बाद उन्होंने 31 मई को ही साइबर थाना में मुकदमा दर्ज कराया। मामले की जांच साइबर क्राइम टीम प्रभारी सुनील कुमार वर्मा ने शुरू की। साथ ही स्वाट टीम के प्रभारी जनार्दन सिंह और उनकी टीम व सर्विलांस प्रभारी अंजनी पाण्डेय को लगाया गया।
मोबाइल नम्बर, खातों की संख्या आदि के जरिए टीमें आवास विकास 3 केशव वाटिका वाली रोड पर पहुंची और वहां से एक फ्लैट से उन्होंने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम मंधना निवासी राजेश कुमार सिंह, विजय नगर निवासी चन्द्रभान सिंह, बरखा रानी अंबेडकरपुरम कल्याणपुर निवासी विपिन सिंह, लक्ष्मी नारायण, लालबंगला निवासी दृष्टि शर्मा, नजीराबाद निवासी प्रतीक्षा पटेल को गिरफ्तार किया गया। आरोपी चंद्रभान के वॉलेट से छह हजार डॉलर ( लगभग पांच लाख रुपए), राजेश के वॉलेट से 25000 डॉलर ( लगभग 20 लाख रुपए) व विपिन के वॉलेट से 200 डॉलर ( लगभग 16 हजार रुपए) बरामद किए हैं।
जेवरात, गाड़ियां हुईं बरामद
4 लैपटॉप, 1 आईपैड, 12 मोबाइल फोन, 4 सोने की चेन, 7 सोने की अंगूठी, 2 चांदी आंगूठी, 40 हजार नकदी,26 डेबिट व क्रेडिट कार्ड और 3 चार पहिया वाहन बरामद किए हैं।
कॉल सेंटर बनाकर करते थे ठगी
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि राजेश और चन्द्रभान प्रापर्टी डीलिंग का काम करते हैं और विपिन व लक्ष्मी नारायण ब्रोकर हैं। राजेश, विपिन और चन्द्रभान ने वेबसाइट बनवाई थी। उसी में आईडी देकर यह ठगी को अंजाम दे रहे थे। एफआईआर के मुताबिक गिरोह 250 लोगों के साथ ठगी कर चुका है। घटना को अंजाम देने के लिए आरोपियों ने कल्याणपुर में एक कॉल सेंटर भी बना रखा था, जहां युवतियां टेलीकॉलर का काम करती हैं।
ये भी पढ़ें- Kanpur Crime: विवाद की जानकारी के बहाने बुला कर युवती की लूटी अस्मत...धमकी भी दी, आरोपी अधिवक्ता गिरफ्तार
