Kanpur Crime: विवाद की जानकारी के बहाने बुला कर युवती की लूटी अस्मत...धमकी भी दी, आरोपी अधिवक्ता गिरफ्तार
कानपुर में रेप करने वाला आरोपी अधिवक्ता गिरफ्तार
कानपुर, अमृत विचार। ग्वालटोली थाना क्षेत्र में विवाद की जानकारी करने के बहाने बुला कर वकील ने युवती के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया। घटना से सहमी युवती ने विरोध किया तो आरोपी अधिवक्ता ने जान से माने की धमकी दी। पीड़िता ने ग्वालटोली थाने में दुष्कर्म, छेड़छाड़ समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
ग्वालटोली थानाक्षेत्र निवासी युवती ने बताया कि उसके भाई का गांव के कुछ युवकों से विवाद हुआ था। जिसकी कार्रवाई के लिए उसने ग्वालटोली निवासी अधिवक्ता शैवाल भरती से संपर्क किया। युवती का आरोप है कि घटना की जानकारी के लिए अधिवक्ता ने उसे हैनीमैन तिराहे के पास बुलाया। वह एफएम कालोनी की ओर बढ़ी तभी पहले से मौजूद शैवाल ने उसे दीवार की आड़ में खींच लिया और अश्लील हरकतें करने लगा।
युवती शोर मचा कर मौके से भागी तो आरोपी ने पुलिस को सूचना देने पर उसे जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता के मुताबिक डॉयल 112 पर सूचना दी, लेकिन पुलिस नहीं पहुंची, जिस पर उसने ग्वालटोली पुलिस से शिकायत की। एसीपी कर्नलगंज महेश कुमार ने बताया कि आरोपी अधिवक्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है।
