Kanpur: आठ दिनों में फुंके तीन ट्रांसफार्मर...तीन सौ घरों की बिजली गुल, दस लोगों की जा चुकी जान, हाईवे जामकर कर लोगों ने किया प्रदर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

विधायक के समझाने पर हाईवे से हटकर बिजली उपकेंद्र पहुंची आक्रोशित भीड़

कानपुर, अमृत विचार। भीषण गर्मी में जहां लोग बिलबिला रहे है। वहीं, बिजली भी लोगों को खूब परेशान कर रही है। बीते आठ दिनों में बिधनू रमईपुर कस्बा में तीन ट्रांसफार्मर फुंकने से करीब तीन सौ घरों की बिजली गुल है। इतना ही नहीं, गर्मी में आठ दिनों के अंदर कस्बे के दस लोगों की मौत भी हसे चुकी है। 

रविवार को आक्रोशित होकर उनभोक्ताओं ने महिलाओं के साथ हाईवे जामकर बिजली विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। इधर, हाईवे जाम की सूचना मिलते ही पुलिसकर्मियों के हाथ-पांव फूल गए। सूचना पाकर पहुंची बिधनू व सेन पश्चिमपारा पुलिस आक्रोशित लोगों को समझाने में जुटी है। 

रमईपुर कस्बे में करीब दस हजार की आबादी में दो सौ कामर्शियल समेत पांच सौ बिजली के कनेक्शन हैं। जिनको एक 250 केवीए, और दो 100 केवीए के ट्रांसफार्मरों से आपूर्ति दी जाती है। कस्बे में अभी भी केबिल की जगह जर्जर तारों से आपूर्ति की जा रही है। जिसकी वजह से लोग कटिया डालकर बिजली चोरी कर रहे है। 

कटिया पड़ते ही कनेक्शन की अपेक्षा लोड अधिक हो जाता है और ट्रांसफार्मर फुंक जाते हैं। बीते आठ दिनों में 250 केवीए का ट्रांसफार्मर तीन बार फुंक चुका है। ट्रांसफार्मर बदले जाने के बाद भी आपूर्ति सौ वोल्ट से कम रहती है। जिससे कि पंखे भी नहीं चल पाते हैं।

आक्रोशित भीड़ ने रविवार सुबह रमईपुर चौराहे के पास महिलाओं के साथ हाईवे पर जाम लगाकर बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। बिधनू व सेन पश्चिमपारा थाना कि पुलिस फोर्स ने लोगों को समझाने का प्रयास किया। 

बिठूर विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने फोन पर अधिशाषी अभियंता से बातकर लोगों की जल्द समस्या से निजात दिलाने का भरोसा दिया। जिसपर भीड़ हाईवे से हटकर बिजली उपकेंद्र भारू पहुंच गई। जहां पहले भीड़ को देख कर्मचारी में गेट पर ताला लगाकर अंदर छिप गए। 

कुछ देर बाद कर्मचारियों ने ताला खोला तो आक्रोशित उपभोक्ताओं ने अंदर जाकर सभी फीडरों की आपूर्ति 15 मिनट के लिए बंद कराकर विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद कर्मचारियों के तुरंत केबिल का काम शुरू करने की बात पर लोग शांत होकर लौटे। 

ये भी पढ़ें- Kanpur: UP इंटरनेशनल ट्रेड शो की तारीख का ऐलान होते ही कारोबारियों ने शुरू की तैयारियां...हाथ के बने उत्पाद भी शामिल

संबंधित समाचार