Song Release: फिल्म कठपुतली का सॉन्ग ‘रब्बा’ हुआ रिलीज, जबरदस्त अंदाज में दिखे अक्षय कुमार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म ‘कठपुतली’ का गाना रब्बा रिलीज हो गया है। अक्षय कुमार और रकुल प्रीत सिंह स्टारर ‘कठपुतली’ तमिल फिल्म ‘रत्सासन’ का हिंदी रीमेक है। इस फिल्म का गाना रब्बा रिलीज हो गया है।प्रिंस द्वारा कोरियोग्राफ किए गए रब्बा गाने को डॉ ज्यूस और सुखविंदर सिंह …

मुंबई। बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म ‘कठपुतली’ का गाना रब्बा रिलीज हो गया है। अक्षय कुमार और रकुल प्रीत सिंह स्टारर ‘कठपुतली’ तमिल फिल्म ‘रत्सासन’ का हिंदी रीमेक है। इस फिल्म का गाना रब्बा रिलीज हो गया है।प्रिंस द्वारा कोरियोग्राफ किए गए रब्बा गाने को डॉ ज्यूस और सुखविंदर सिंह की मधुर आवाज में गाया गया है।

संगीत डॉ ज़ीउस द्वारा दिया गया है और गीत उमर मलिक द्वारा लिखे गए हैं। वाशु भगनानी और जैकी भगनानी द्वारा निर्मित, दीपशिखा देशमुख और पूजा एंटरटेनमेंट, रंजीत एम तिवारी कटपुतली द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक साइको किलर की कहानी है, जो स्कूल की बच्चियों को अपना शिकार बनाता है। कठपुतली दो सितंबर को डिज़्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज़ होगी।

अक्षय कुमार और रकुल प्रीत सिंह स्टारर फिल्म ‘कठपुतली’ का दूसरा गाना ‘रब्बा’ एनर्जी से भरपूर है। इस गाने में अक्षय कुमार और रकुल प्रीत सिंह की केमेस्ट्री शानदार अंदाज में नजर आ रही है। दोनों जमकर डांस कर रहे हैं। इस गाने ने फैंस को ‘पपेट’ के लिए एक्साइटेड कर दिया है। लंबे समय के बाद अक्षय कुमार इस दिलकश गाने पर डांस करते हुए डैपर अवतार में नजर आ रहे हैं। रकुल ने लाल रंग की ड्रेस में अपने शानदार मूव्स से स्टेज पर आग लगा दी। इस गाने को अहमद खान ने डायरेक्ट किया है।

ये भी पढ़ें:- Song Release: कठपुतली का ‘साथिया’ फर्स्ट साॅग हुआ रिलीज, अक्षय कुमार-रकुल प्रीत के बीच दिखी जबरदस्त केमिस्ट्री

संबंधित समाचार