लखनऊ : प्रेमिका के घर की दहलीज पर प्रेमी ने काटी गर्दन
अमृत विचार, लखनऊ । काकोरी थानाक्षेत्र के दुर्गागंज इलाके में उस वक्त हड़कम्प मच गया। जब प्यार के खातिर एक युवक अपनी प्रेमिका के घर पहुंच गया। इसके बाद युवक ने प्रेमिका के घर समाने धारदार औजार से खुद की गर्दन काट ली। यह देखकर लोग भयभीत हो गए और युवक के दोस्त उसे नजदीकी …
अमृत विचार, लखनऊ । काकोरी थानाक्षेत्र के दुर्गागंज इलाके में उस वक्त हड़कम्प मच गया। जब प्यार के खातिर एक युवक अपनी प्रेमिका के घर पहुंच गया। इसके बाद युवक ने प्रेमिका के घर समाने धारदार औजार से खुद की गर्दन काट ली। यह देखकर लोग भयभीत हो गए और युवक के दोस्त उसे नजदीकी सीएचसी लेकर पहुंचे, लेकिन हालत नाजुक होता देख डॉक्टरों ने उसे बलरामपुर अस्पताल में रेफर कर दिया है। हालांकि इलाज के बाद प्रेमी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
इस सम्बन्ध में काकोरी थाना प्रभारी रामेश्वर कुमार के मुताबिक, दुर्गागंज निवासी अजय राजपूत मजदूरी करता है। उसका नई बाजार की रहने वाली एक युवती से प्रेमप्रसंग चल रहा था।
मंगलवार को वह युवती के घर पहुंच गया और धारदार आजौर से उसने अपनी गर्दन पर वार कर दिया। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। लहूलुहान अवस्था में अजय के दोस्तों ने उसे सीएचसी में पहुंचा था। जहां डॉक्टरों ने अजय को बलरामपुर अस्पताल में रेफर कर दिया था। बताया जा रहा है कि इलाज के बाद डॉक्टरों ने अजय को छुट्टी दे दी है।
यह भी पढ़ें:- बाराबंकी : प्रेमी युगल ने जहर खाकर की जान देने की कोशिश
