लखनऊ : लुलु मॉल में एक बार फिर अदा हुई नमाज, वीडियो वायरल
अमृत विचार, लखनऊ । राजधानी का लुलु मॉल एक फिर विवादों से घिरने लगा है। मॉल परिसर में एक बार फिर नमाज अदा की। इस बार मॉल में एक महिला ने नमाज अदा की है। जब यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ट्रेंड होने लगा तब पुलिस हरकत में आई। कानून-व्यवस्था को ध्यान में रखते …
अमृत विचार, लखनऊ । राजधानी का लुलु मॉल एक फिर विवादों से घिरने लगा है। मॉल परिसर में एक बार फिर नमाज अदा की। इस बार मॉल में एक महिला ने नमाज अदा की है। जब यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ट्रेंड होने लगा तब पुलिस हरकत में आई। कानून-व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिस मामले में तफ्तीश में जुट गई है। हालांकि, पुलिस मॉल में नमाज अदा करने वाली महिला की पहचान करने में जुट गई है।
गौरतलब है कि बीते 07 जुलाई को लुलु मॉल में अनधिकृत रूप से नमाज अदा करने वाला मामला प्रकाश में आया था। इसके हिंदू संगठनों ने लुलु मॉल परिसर में सुंदरकांड और हनुमान चालीस पढ़ाने की घोषणा करते हुए मामले को तुल दे दिया था। इस मामले में राजधानी की कानून-व्यवस्था ध्वस्त होने लगी थी।
इसके बाद पुलिस ने मॉल में नमाज अदा करने वाले लोगों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया था। इसमें पुलिस ने मोहम्मद रेहान, आतिफ खान, मोहम्मद लोकमान और मोहम्मद नोमान को गिरफ्तार किया था। मॉल में नमाज का मामला सामने आने के बाद हिंदू संगठनों ने एक बार फिर विरोध शुरू कर दिया है। हालांकि, अमृत विचार इस वायरल वीडियो की पुष्ठि नहीं कर रहा है। वहीं लोगों का कहना है कि यह वीडियो सोमवार शाम का है।
यह भी पढ़ें:- लखनऊ : राजधानी के लुलु मॉल में मनाया गया 76वां स्वतंत्रता दिवस
