अलीगढ़: पुलिस सुरक्षा के बीच BJP नेत्री रूबी आसिफ खान ने किया गणेश विसर्जन, मिली है जान से मारने की धमकी

अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में घर पर गणेश प्रतिमा स्थापित करने वाली भाजपा नेत्री रूबी आसिफ खान ने पुलिस सुरक्षा के साथ गणेश विसर्जन किया। उन्होंने कहा कि मैंने भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित की, मेरे खिलाफ मौलानाओं के फतवे जारी हो गए हैं कि ये हिन्दु बन चुकी है। भाजपा नेत्री रूबी आसिफ …

अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में घर पर गणेश प्रतिमा स्थापित करने वाली भाजपा नेत्री रूबी आसिफ खान ने पुलिस सुरक्षा के साथ गणेश विसर्जन किया। उन्होंने कहा कि मैंने भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित की, मेरे खिलाफ मौलानाओं के फतवे जारी हो गए हैं कि ये हिन्दु बन चुकी है।

भाजपा नेत्री रूबी आसिफ खान ने कहा कि मेरे परिवार को जिंदा जला कर मार देने की धमकी मिलने लगी। बाहर निकलती हूं तो लोग कमेंट करते हैं। मुझे इनके फतवों से डर नहीं लगता है। मैंने प्रशासन से सुरक्षा की मांग की, थाने से कोई न काई मेरे घर के बाहर रहता है।

बता दें कि रूबी खान के गणेश पूजन करने पर उन्‍हें इस्‍लाम विरोधी बताया था। कुछ लोगों द्वारा उन्‍हें धमकी भी दी गई थी। इसके बाद से प्रशासन ने उन्‍हें सुरक्षा उपलब्‍ध करा दी थी।

ये भी पढ़ें : अलीगढ़ में गणेश पूजा पर धर्मयुद्ध! मुस्लिम महिला की भक्ति पर मौलाना को ऐतराज, जारी किया फतवा

ताजा समाचार

Fatehpur News: प्रेमिका के साथ मिलकर पति ने पत्नी को किया मारने का प्रयास...एएसपी के आदेश पर पुलिस ने दर्ज की FIR
संभल : चुनाव ड्यूटी के साथ मां का फर्ज भी निभा रहीं महिला कार्मिक
रामपुर : पंचायत में गए ग्रामीण को लाठी-डंडों से पीटकर किया घायल, चार लोगों पर रिपोर्ट दर्ज
Farrukhabad: रोडवेज बस स्टेशन प्रभारी को डग्गामार बस में बंधक बनाकर जमकर पीटा, चालक ने बाइक सवार दो रौंदा, पढ़ें- पूरा मामला
राजनाथ सिंह के नामांकन को लेकर सड़कों पर निकले समर्थक, रथ पर सवार राजनाथ का हो रहा स्वागत
अफगानिस्तान के दस लाख शरणार्थी पाकिस्तान में, अब निर्वासन की आशंका के मद्देनजर छिपकर रह रहे