तख्तापलट के बाद म्यांमा से आए 30,401 लोगों ने मिजोरम में ली शरण: गृह मंत्री
आइजोल। मिजोरम के गृह मंत्री लालचमलियाना ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि म्यांमा में सेना द्वारा पिछले साल फरवरी में तख्तापलट कर आंग सान सू ची की निर्वाचित सरकार को अपदस्थ करने के बाद से पड़ोसी देश के कुल 30,401 लोगों ने सीमापार कर मिजोरम में शरण ली है। मंत्री ने एक प्रश्न के …
आइजोल। मिजोरम के गृह मंत्री लालचमलियाना ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि म्यांमा में सेना द्वारा पिछले साल फरवरी में तख्तापलट कर आंग सान सू ची की निर्वाचित सरकार को अपदस्थ करने के बाद से पड़ोसी देश के कुल 30,401 लोगों ने सीमापार कर मिजोरम में शरण ली है।
मंत्री ने एक प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि गृह विभाग को जिला उपायुक्तों द्वारा 20 अगस्त को सौंपी गई रिपोर्ट के मुताबिक म्यांमा के इन 30,401 लोगों में से 29,253 लोग वर्तमान में राज्य में हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने राज्य में रहने वाले म्यांमा के सभी लोगों की पहचान कर ली है और 30,177 लोगों को शरणार्थी प्रमाण पत्र और पहचान पत्र जारी किये गए हैं।
मंत्री ने कहा हालांकि, पहचान की प्रक्रिया कमोबेश पूरी हो चुकी है, लेकिन यह लगातार जारी रहने वाली प्रक्रिया है और चरणबद्ध तरीके से की जाती है क्योंकि कुछ नए लोग भी आते हैं और कुछ लोग नियमित आधार पर अपने गांव वापस जाते हैं। लालचमलियाना ने कहा कि राज्य आपदा प्रबंधन और पुनर्वास विभाग ने अब तक राहत के तौर पर शरणार्थियों को तीन करोड़ रुपये वितरित किए हैं।
ये भी पढ़ें:-कोयला तस्करी मामला: सीबीआई ने बंगाल के मंत्री मलय घटक के ठिकानों पर मारे छापे
