मुरादाबाद : रेलवे कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, 16 सितंबर से पति-पत्नी एक साथ कर सकेंगे नौकरी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद,अमृत विचार। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने सभी जोन में पति-पत्नी को एक स्थान पर 16 सितंबर तक तैनात करने का आदेश दिया है। चेयरमैन के इस आदेश के बाद मंडल में तैनात रेलवे कर्मचारियों ने राहत की सांस ली है। केंद्र सरकार का मानना है कि नौकरी करने वाले पति-पत्नी की एक साथ तैनाती …

मुरादाबाद,अमृत विचार। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने सभी जोन में पति-पत्नी को एक स्थान पर 16 सितंबर तक तैनात करने का आदेश दिया है। चेयरमैन के इस आदेश के बाद मंडल में तैनात रेलवे कर्मचारियों ने राहत की सांस ली है। केंद्र सरकार का मानना है कि नौकरी करने वाले पति-पत्नी की एक साथ तैनाती नहीं होने पर काम और परिवार दोनों प्रभावित होते हैं। जिसके चलते रेलवे बोर्ड के चेयरमैन द्वारा पति-पत्नी को एक स्थान पर तैनात करने का आदेश दिया है।

कहा गया है कि अगर पति – पत्नी रेलवे में काम करते हैं तो दोनों को एक स्थान पर तैनात कर दिया जाए। पति या पत्नी दोनों में से कोई एक रेलवे की सेवा में है तो दोनों में कोई एक अन्य सरकारी विभाग या प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं तो रेलवे में काम करने वाले पति या पत्नी को नजदीक वाले स्थान पर तैनात कर दें। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनय कुमार त्रिपाठी ने सभी महाप्रबंधक व रेल फैक्ट्री के अधिकारियों को इस संबंध में पत्र जारी किया है। जिन पति-पत्नी ने एक स्थान पर तबादला के लिए आवेदन किया है। उनका तबादला 16 सितंबर तक कर दें और इसकी सूचना रेलवे बोर्ड को उपलब्ध कराई जाए।

रेलवे बोर्ड के फैसले का स्वागत
नरमू के मंडल अध्यक्ष मनोज शर्मा ने रेलवे बोर्ड द्वारा जारी आदेश का स्वागत किया है। उनका कहना है कि रेलवे में बड़ी संख्या में ऐसे कर्मचारी हैं जो अपने परिवार से अलग रहते हैं। जिसके चलते कर्मचारी को परिवार के लिए छुट्टी लेनी पड़ती है। इससे काम भी प्रभावित होता है। लेकिन, इस आदेश के बाद कर्मचारी को छुट्टी लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। पति-पत्नी साथ रहेंगे तो काम भी प्रभावित नहीं होगा।

ये भी पढ़ें : राकेश बलोदी रंगमंच-अभिनय में दिखाएंगे मुरादाबाद की धाक

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज