हल्द्वानी: उत्थान मंच में होगा तीन दिवसीय कुमाऊंनी भाषा सम्मेलन 2022
हल्द्वानी, अमृत विचार। कुमाऊंनी भाषा सम्मेलन को लेकर रविवार को पूर्व उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. बहादुर सिंह बिष्ट के हल्द्वानी स्थित आवास पर गोष्ठी हुई। इसमें कुमाऊंनी भाषा सम्मेलन 2022 की रूपरेखा तैयार की गई। गोष्ठी में कार्यकारिणी समिति का भी गठन किया गया। इसमें डॉ. बहादुर सिंह बिष्ट को सर्वसम्मति से कार्यक्रम का संयोजक …
हल्द्वानी, अमृत विचार। कुमाऊंनी भाषा सम्मेलन को लेकर रविवार को पूर्व उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. बहादुर सिंह बिष्ट के हल्द्वानी स्थित आवास पर गोष्ठी हुई। इसमें कुमाऊंनी भाषा सम्मेलन 2022 की रूपरेखा तैयार की गई।
गोष्ठी में कार्यकारिणी समिति का भी गठन किया गया। इसमें डॉ. बहादुर सिंह बिष्ट को सर्वसम्मति से कार्यक्रम का संयोजक नियुक्त किया गया। वक्ताओं ने कहा कि कुमाऊंनी भाषा सम्मेलन हल्द्वानी के हीरानगर स्थित पर्वतीय उत्थान मंच में होगा। तीन दिवसीय सम्मेलन की शुरूआत 11 नवंबर से होगी, जोकि 13 नवंबर तक चलेगा।
गोष्ठी की अध्यक्षता ब्रिगेडियर धीरज जोशी ने की। यहां पहरू पत्रिका के संपादक डॉ. हयात सिंह रावत, हुकुम सिंह कुंवर, नमिता सुयाल, डॉ. चंद्रशेखर तिवारी, डॉ. प्रदीप उपाध्याय, हिमांशु पाठक, नरेंद्र बंगारी, दयाल पांडेय, मदन सिंह बिष्ट, अमरनाथ सिंह रावत, स्मित तिवारी, सुंदर लाल मदन, धर्मेंद्र पांडे, दीपक लोहनी, भोपाल सिंह ‘कलयुगी, सरदार तेजेंदर सिंह आदि मौजूद रहे।
