अल्मोड़ा: मलबा और बोल्डर आने से चार मोटर मार्ग बंद, बढ़ी परेशानी
अल्मोड़ा, अमृत विचार। जिले में हो रही बारिश के कारण अब जिले के चार मोटर आतंरिक मोटर मार्गों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है। जिस कारण इन मार्गों पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई है। मार्ग बंद होने के कारण अब लोगों को पैदल गंतव्य तक पहुंचना पड़ रहा है। बुधवार …
अल्मोड़ा, अमृत विचार। जिले में हो रही बारिश के कारण अब जिले के चार मोटर आतंरिक मोटर मार्गों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है। जिस कारण इन मार्गों पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई है। मार्ग बंद होने के कारण अब लोगों को पैदल गंतव्य तक पहुंचना पड़ रहा है।
बुधवार की देर रात से हो रही बारिश के बाद जिले के पैंसिया- मल्ला गडक़ोट, उडलीखान-भेल्टगांव, जालली-ऊंचावाहन और द्वाराहाट- भगतोला मोटर मार्ग पर अनेक स्थानों पर भूस्खलन के कारण मलबा और बड़े बड़े बोल्डर सडक़ों पर आ गए हैं। मलबा आने के कारण इन मार्गों पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया है। लोग पैदल चलकर जैसे तैसे अपने गंतव्य तक पहुंच रहे हैं। ग्रामीणों ने इन मार्गों के बंद होने की सूचना आपदा कंट्रोल रूम को दी है। लेकिन लगातार हो रही बारिश के कारण इन मार्गों को खोलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल ने बताया है कि सडक़ मार्गों के बंद होने के बाद लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को मार्ग खोलने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि सभी मार्गों को खोलने के लिए जेसीबी मशीनें रवाना कर दी गई हैं। जल्द ही सभी मार्गों पर यातायात सुचारू कर लिया जाएगा। गुरुवार को जिले में अधिकतम तापमान 22 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है।
जिले में कहां कितनी बारिश
अल्मोड़ा = 16.0 एमएम
रानीखेत = 27.2 एमएम
द्वाराहाट = 6.5 एमएम
चौखुटिया= 26.0 एमएम
सोमेश्वर = 38.0 एमएम
भिकियासैंण = 14.5 एमएम
जागेश्वर = 28.0 एमएम
ताकुला = 61.5 एमएम
भैंसियाछाना = 28.5 एमएम
सल्ट = 6.5 एमएम
जैंती = 17.0 एमएम
शीतलाखेत = 9.5 एमएम
मासी =6.0 एमएम
जलस्तर
रामगंगा= 921.750 मीटर
कोसी= 1132.05 मीटर
