रुद्रपुर: जिला सेवायोजना की सुरक्षा जवान भर्ती 20 से 27 तक होगी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। जिला सेवायोजन अधिकारी आरके पन्त ने बताया कि शिक्षित बेरोजगारों के लिए रोजगार उपलब्ध कराने के लिए जिला सेवायोजन कार्यालय, ऊधमसिंहनगर एवं एसआईएस, देहरादून के परस्पर सहयोग से 20 सितम्बर से 27 सितम्बर 2022 तक जिले भर के समस्त विकास खण्ड स्तर पर सुरक्षा जवान भर्ती का आयोजन किया जायेगा। उन्होने बताया …

रुद्रपुर, अमृत विचार। जिला सेवायोजन अधिकारी आरके पन्त ने बताया कि शिक्षित बेरोजगारों के लिए रोजगार उपलब्ध कराने के लिए जिला सेवायोजन कार्यालय, ऊधमसिंहनगर एवं एसआईएस, देहरादून के परस्पर सहयोग से 20 सितम्बर से 27 सितम्बर 2022 तक जिले भर के समस्त विकास खण्ड स्तर पर सुरक्षा जवान भर्ती का आयोजन किया जायेगा।

उन्होने बताया कि एसआईएस, देहरादून की ओर से जिले के युवाओं के लिए विकास खण्ड स्तर पर अलग-अलग तिथियों पर प्रातः 10.00 बजे से भर्ती आयोजित की जायेगी। श्री पंत ने बताया 20 सितम्बर को नगर सेवायोजन कार्यालय, काशीपुर, 21 सितम्बर को खण्ड विकास कार्यालय, बाजपुर, 22 सितम्बर को खण्ड विकास कार्यालय, गदरपुर, 23 सितम्बर को जिला सेवायोजन कार्यालय, रूद्रपुर, 24 सितम्बर को खण्ड विकास कार्यालय, खटीमा, 26 सितम्बर को खण्ड विकास कार्यालय, सितारगंज एवं 27 सितम्बर 2022 को खण्ड विकास कार्यालय, जसपुर में भर्ती शिविर आयोजित किये जायेगें।

उन्होने बताया भर्ती में इच्छुक बेरोजगार अभ्यर्थी दसवीं पास, ऊँचाई 168 सेमी. और आयु 21 से 37 वर्ष, वजन 56-96 किग्रा0 एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ होना अनिवार्य है व इच्छुक अभ्यर्थी समस्त दस्तावेजों की फोटोकॉपी, 01 पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड की फोटोकॉपी के साथ पंजीयन शुल्क 350 रुपये के साथ भर्ती स्थल पर उपस्थित होगें। चयनित अभ्यर्थियों को एक माह का प्रशिक्षण एसआईएस ट्रैनिंग एकैडमी देहरादून में दिया जायेगा। प्रशिक्षण के दौरान प्रत्येक अभ्यर्थी से 10500 रुपये प्रशिक्षण शुल्क लिया जायेगा।

प्रशिक्षण के दौरान भोजन, आवास तथा वर्दी की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध करायी जायेगी। उन्होने बताया चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण देकर एसआईएस इण्डिया लिमिटेड में स्थायी नियुक्ति दी जायेगी। नियुक्ति के बाद सुरक्षा जवानों को 12000 से 15000 रुपये मासिक मानदेय के साथ अन्य सुविधायें जैसे पीएफ, ग्रेच्युटी, बोनस, ईएसआई द्वारा मेडिकल सुविधा, सालाना वेतन वृद्वि व प्रमोशन एवं रहने, खाने आदि की सुविधा दी जायेगी। उन्होने बताया कोविड-19 मानक के अनुरूप मास्क, सैनिटाईजर एवं सामाजिक दूरी का पालन करना अनिवार्य है।