हल्द्वानी: पूजा चंद्रा बनीं हल्द्वानी नगर निगम की नई प्रभारी सहायक नगर आयुक्त

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। शासन स्तर से निकायों के अफसरों में फेरबदल किया गया है। हल्द्वानी नगर निगम में सहायक नगर आयुक्त पद पर तैनात गौरव भसीन को पौड़ी नगर पालिका का अधिशासी अधिकारी बनाया गया है। उनकी जगह लालकुआं नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी पूजा चंद्रा को हल्द्वानी नगर निगम में प्रभारी सहायक नगर आयुक्त …

हल्द्वानी, अमृत विचार। शासन स्तर से निकायों के अफसरों में फेरबदल किया गया है। हल्द्वानी नगर निगम में सहायक नगर आयुक्त पद पर तैनात गौरव भसीन को पौड़ी नगर पालिका का अधिशासी अधिकारी बनाया गया है। उनकी जगह लालकुआं नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी पूजा चंद्रा को हल्द्वानी नगर निगम में प्रभारी सहायक नगर आयुक्त बनाया गया है।

उत्तराखंड शासन के शहरी विभाग अनुभाग से जारी आदेश में नगर पंचायत लालकुआं की प्रभारी अधिशासी अधिकारी पूजा चंद्रा को जनहित में स्थानांतरित कर हल्द्वानी नगर निगम में प्रभारी सहायक नगर आयुक्त के पद पर तैनात किया गया है।

लालकुआ नगर पंचायत की प्रभारी ईओ बनने से पहले पूजा हल्द्वानी नगर निगम में कर निरीक्षक के पद पर तैनात थीं। जनवरी में उन्हें लालकुआं में अहम जिम्मेदारी दी गई थी। पूजा चंद्रा ने बताया कि उन्होंने प्रभारी ईओ रहते हुए लालकुआं क्षेत्र के लिए कुछ अहम कार्य किए थे। नई जिम्मेदारी को लेकर वह खासी उत्साहित हैं।

वहीं, हल्द्वानी नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त गौरव भसीन को पौड़ी नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी पद पर स्थानांतरित किया गया है। उन्होंने बताया कि वे अगले कुछ दिनों में नवीन तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करेंगे।

संबंधित समाचार