कश्मीर में शूटिंग करना बेहद सुखद रहा: इमरान हाशमी
श्रीनगर। बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी ने मंगलवार को कहा कि उन्हें कश्मीर में शूटिंग करने में बहुत मजा आया। सोमवार शाम उनकी टीम पर पथराव किया गया था। अभिनेता इमरान हाशमी अपनी आगामी फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ की शूटिंग घाटी में कर रहे हैं और उन्होंने स्पष्ट किया कि पथराव की घटना में उन्हें चोट नहीं …
श्रीनगर। बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी ने मंगलवार को कहा कि उन्हें कश्मीर में शूटिंग करने में बहुत मजा आया। सोमवार शाम उनकी टीम पर पथराव किया गया था। अभिनेता इमरान हाशमी अपनी आगामी फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ की शूटिंग घाटी में कर रहे हैं और उन्होंने स्पष्ट किया कि पथराव की घटना में उन्हें चोट नहीं लगी है। कल शाम अनंतनाग जिले के पहलगाम रिसॉर्ट में शूटिंग के दौरान हाशमी की टीम पर पथराव किया गया था।
पुलिस के अनुसार हाशमी की टीम पर पथराव करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है और पहलगाम पुलिस थाने में उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अभिनेता ने ट्वीट कर कहा कि कश्मीरी लोग बहुत उत्साही और गर्मजोशी से भरे हुए हैं, श्रीनगर और पहलगाम में शूटिंग करना बहुत सुखद है। पथराव में मेरे घायल होने की खबर गलत है।
कश्मीर में आतंकवाद फैलने से पहले यह बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग के लिए सबसे पसंदीदा स्थल हुआ करता था। तीस वर्षों के बाद केंद्रशासित प्रदेश की सरकार फिल्म निर्माताओं को घाटी में फिर से वापस लाने का प्रयास कर रही है। जम्मू कश्मीर प्रशासन के अनुसार पूरे प्रदेश के फिल्म निर्माताओं की ओर से कश्मीर घाटी में शूटिंग की अनुमति प्राप्त करने के लिए 500 से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए हैं।
ये भी पढ़ें- आयुष्मान की ‘डॉक्टर जी’ का ट्रेलर रिलीज, कॉमेडी-ड्रामा है फिल्म
