डोनाल्ड ट्रंप पर धोखाधड़ी का मुकदमा, अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की उनकी उम्मीदवारी में बन सकता है रोड़ा

डोनाल्ड ट्रंप पर धोखाधड़ी का मुकदमा, अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की उनकी उम्मीदवारी में बन सकता है रोड़ा

न्यूयार्क। अमेरिका में 2024 में होने जा रहे राष्ट्रपति चुनाव में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की उम्मीदवारों की अटकलों पर उनके और परिवार के खिलाफ दायर धोखाधड़ी का मुकदमा विराम लगा सकता है। विधि विशेषज्ञों के अनुसार ट्रंप परिवार पर कानूनी संकट जटिल होता जा रहा है जो 2024 में होने वाले चुनाव में पूर्व …

न्यूयार्क। अमेरिका में 2024 में होने जा रहे राष्ट्रपति चुनाव में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की उम्मीदवारों की अटकलों पर उनके और परिवार के खिलाफ दायर धोखाधड़ी का मुकदमा विराम लगा सकता है। विधि विशेषज्ञों के अनुसार ट्रंप परिवार पर कानूनी संकट जटिल होता जा रहा है जो 2024 में होने वाले चुनाव में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति की वापसी की उम्मीदों पर तुषारापात कर सकता है।

गार्डियन में प्रकाशित विधि विशेषज्ञों की राय पर आधारित एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी है। बुधवार को पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प, उनके तीन व्यस्क बच्चों पर धोखाधड़ी का मुकदमा दायर किया गया है। आरोप है कि उन्होने एक योजना का हवाला देकर संग्रहकर्ताओं, उधारदाताओं और बीमाकर्ताओं से झूठ बोला और भ्रामक मूल्यांकनों के जरिये अपनी संपत्तियों के मूल्य को बढ़ा चढ़ा कर बताया।

न्यूयॉर्क के अटॉर्नी जनरल लेटिटिया जेम्स द्वारा दायर मुकदमे के सिलसिले में एफबीआई ने फ्लोरिडा में ट्रम्प के संवेदनशील सरकारी दस्तावेजों को रखने की जांच की। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार ट्रम्प ने बार-बार संकेत दे रहे हैं कि वह 2024 में फिर से व्हाइट हाउस में प्रवेश का इरादा रखते हैं मगर मुकदमे की कार्रवाई उनके मंसूबों पर पानी फेर सकती है।

तीन साल की जांच के बाद न्यूयार्क के अटार्नी जनरल लेटिटिया जेम्स ने आरोप लगाया कि ट्रम्प ने कर्ज हासिल करने,बीमा लाभ प्राप्त करने और कम करों का भुगतान करने के लिए फर्जी बयान दिए। मुकदमे में डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर, इवांका ट्रम्प और एरिक ट्रम्प को प्रतिवादी के रूप में नामित किया गया है।

ये भी पढ़ें:- न्यूजीलैंड में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 5.8 रही तीव्रता

ताजा समाचार

Kanpur Accident: ई-रिक्शा पलटने से मची चीख-पुकार, हादसे में दो महिलाओं समेत छह लोग घायल
अमेठी: भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी से अमेठी के साधु संत हुए नाराज, मतदान में सहयोग न देने का लिया संकल्प
अयोध्या: निस्वार्थ सेवा की मिसाल हैं अयोध्या के आनंद मौर्य, बीकॉम के बाद नहीं मिली नौकरी तो थाम लिया ई-रिक्शा
सुनीता केजरीवाल आज जेल में मुख्यमंत्री से करेंगी मुलाकात, मिली अनुमति
मुख्यमंत्री को खुद संभालनी पड़ी लखनऊ की ट्रैफिक व्यवस्ता, जाम के झाम में फंसे लखनऊ वासी 
बरेली: चोरों के हौसले बुलंद, बरेली कॉलेज में स्कूटी की डिक्की में रखें मोबाइल फोन व अन्य सामान हुआ चोरी