बहराइच: मदरसा सर्वे टीम को नामांकन और प्रवेश से संबंधित अभिलेख नहीं उपलब्ध करा सके संचालक
बहराइच। शासन के निर्देशानुसार गैर मान्यता प्राप्त मदरसों के सर्वे का काम जिले में लगातार जारी है। इसी क्रम में गुरुवार को जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्र ने मदरसा हिदायत उल इस्लाम बशीरगंज का निरीक्षण किया। मदरसे के निरीक्षण के दौरान प्रबंधक अताउल्लाह द्वारा अवगत कराया गया कि मदरसा 1992 से संचालित है। मदरसा …
बहराइच। शासन के निर्देशानुसार गैर मान्यता प्राप्त मदरसों के सर्वे का काम जिले में लगातार जारी है। इसी क्रम में गुरुवार को जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्र ने मदरसा हिदायत उल इस्लाम बशीरगंज का निरीक्षण किया। मदरसे के निरीक्षण के दौरान प्रबंधक अताउल्लाह द्वारा अवगत कराया गया कि मदरसा 1992 से संचालित है।
मदरसा अवामी चंदे से संचालित होता है तथा मदरसे की वार्षिक आय लगभग 2700000 रुपए हैं वर्तमान में मदरसे में 265 बच्चे पढ़ रहे हैं जिन्हें पढाने के लिये 13 अध्यापक मदरसे में कार्यरत हैं । मदरसे में नेपाल के भी बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्र ने बताया कि इन विदेशी बच्चों के नामांकन और प्रवेश से संबंधित अभिलेख मदरसे द्वारा उपलब्ध नहीं कराया गया। इस संबंध में बताया गया कि बच्चों के पहचान पत्र या कोई अन्य अभिलेख लिए बिना प्रवेश दिया गया है। इस दौरान प्रबंधक, शिक्षक और अन्य शामिल रहे।
यह भी पढ़ें:-मुरादाबाद: ‘मदरसों पर राजनीति करने वालों की सियासत खत्म, संचालक खुद सर्वे को तैयार’