रामपुर: बिलासपुर में एग्रो सीड्स प्लांट में लगी आग, लाखों का नुकसान, दमकल ने पाया काबू

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बिलासपुर/रामपुर, अमृत विचार। बिलासपुर स्थित एक सीड्स प्लांट में अचानक से हुए शॉट-सर्किट से वारदाना व गेहूं जलकर स्वाहा हो गया। आग से लाखों का नुकसान होना बताया जा रहा है। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने किसी तरह से आग पर काबू पाया। इस दौरान काफी समय तक मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बना …

बिलासपुर/रामपुर, अमृत विचार। बिलासपुर स्थित एक सीड्स प्लांट में अचानक से हुए शॉट-सर्किट से वारदाना व गेहूं जलकर स्वाहा हो गया। आग से लाखों का नुकसान होना बताया जा रहा है। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने किसी तरह से आग पर काबू पाया। इस दौरान काफी समय तक मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। आगे लगने का मामला बिलासपुर थाना क्षेत्र से जुड़ा है।

नगर के मोहल्ला बजार कलां के रहने वाले योगेश कुमार अग्रवाल का नवाबगंज रोड पर विशनपुर जागीर गांव में न्यू पंतनगर एग्रो सीड्स नाम से प्लांट स्थित है।रविवार तड़के करीब साढ़े पांच बजे हुए अचानक शॉट-सर्किट से भीषण आग लग गई। देखते-देखते आग ने विकराल का रूप धारण कर लिया। चौकीदार राजेश की सूचना पर प्लांट स्वामी व अन्य ग्रामीण आनन-फानन में मौकें पर पहुंच गए।

निजी साधनों से आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगें,मगर आग की उठती लपटों को देख सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई।मगर घटना से एक घंटा बीतने के बाद तक पहुंच नहीं सकी।जब तक दमकल कर्मियों ने प्लांट पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। तब तक प्लांट में रखा करीब तीस लाख का वारदाना व गेहूं सहित एक करोड़ का माल जलकर स्वाहा हो गया।इस दौरान काफी समय तक मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।

वहीं दूसरी ओर प्लांट स्वामी के मुताबिक घटना के बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई,मगर लोकेशन नाम मिलने का बहाना बनाकर खुद पहुंचकर लेकर आए। मगर जब तक आग की चपेट में आकर सब कुछ जलकर राख हो गया।

ये भी पढ़ें:-रामपुर: जौहर विवि के सर्च वारंट जारी होने में फंसा पेंच, इस दिन होगी मामले की सुनवाई

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज