हल्द्वानी: पौड़ी की बेटी अंकिता को न्याय दिलाने की मांग, सिटी मजिस्ट्रेट से मिला राजकीय शिक्षक संघ, कही यह बात

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। पौड़ी की बेटी अंकिता भंडारी भले ही पंचतत्व में विलीन हो गई हो लेकिन उसे न्याय दिलाने की मांग अभी शांत नहीं हुई है। राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डॉ. विवेक पाण्डेय और जिला मंत्री नमिता पाठक के नेतृत्व में शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह को मुख्यमंत्री …

हल्द्वानी, अमृत विचार। पौड़ी की बेटी अंकिता भंडारी भले ही पंचतत्व में विलीन हो गई हो लेकिन उसे न्याय दिलाने की मांग अभी शांत नहीं हुई है। राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डॉ. विवेक पाण्डेय और जिला मंत्री नमिता पाठक के नेतृत्व में शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर अंकिता के दरिंदों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की।

अंकिता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में शिक्षक रहे मौजूद।

डॉ. विवेक पांडेय ने कहा कि अंकिता के साथ हुआ जघन्य अपराध उत्तराखंड जैसी देवभूमि में अत्यंत निंदनीय है। देवभूमि के शिक्षक और समाज के लोग इस कृत्य के विरुद्ध किसी भी सीमा तक जा सकते हैं। शिक्षकों ने मामले में उच्च स्तरीय जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की। इस दौरान न्याय न मिलने की स्थिति में आगे आंदोलन की चेतावनी भी दी।

यह भी पढ़ें:  उत्तराखंड: अंकिता की WhatsApp Chat Viral, प्रॉस्टिट्यूट बनाने पर तुले हैं मुझे… गरीब हूं तो क्‍या 10 हजार में बिक जाऊं

इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष गिरीश जोशी, महिला उपाध्यक्ष संगीता जोशी, जिला संयुक्त मंत्री त्रिलोक बृजवासी, जिला संयुक्त मंत्री महिला रश्मि पांडे, संगठन मंत्री गिरीश कांडपाल, जिला कोषाध्यक्ष डॉ. दिनेश जोशी, जिला संरक्षक रेखा धनिक, मंडलीय संयुक्त मंत्री ममता जोशी पाठक, ब्लॉक हल्द्वानी अध्यक्ष मदन गिरी गोस्वामी, अकादमिक समिति प्रमुख डॉ. दिनेश कर्नाटक, जनपद सह मीडिया प्रभारी बलवंत ह्यांकी, ब्लॉक ओखलकांडा मंत्री भास्कर पांडे, जिला सलाहकार भगवान सिंह बोरा, ब्लॉक कोटाबाग अध्यक्ष हेमलता जोशी, डॉ. देवेंद्र सिंह भैसोड़ा, अंजू जोशी, डॉ. कन्नू जोशी, पंकज कुमार, जगदीश बिष्ट, हेम त्रिपाठी, डॉ. प्रमोद भट्ट  आदि रहे।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: साढ़े आठ घंटे बाद माने गुस्साए लोग, अलकनंदा के घाट पर हुआ अंकिता का अंतिम संस्कार, भाई ने दी मुखाग्नि

यह भी पढ़ें: अंकिता हत्याकांड: पौड़ी की बेटी के लिए इंसाफ की मांग, आक्रोश में गोपेश्वर का बाजार बंद, धामी सरकार का पुतला फूंका

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी अंकिता भंडारी हत्याकांड की सुनवाई, मुख्यमंत्री धामी ने दिए निर्देश

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: पौड़ी की बेटी अंकिता को श्रद्धांजलि देने एकजुट हुए लोग, हत्यारों को फांसी देने की मांग

संबंधित समाचार