हर्षोल्लास पल! लंच कराया..गले लगाया, आम आदमी की तरह गुजरात के सफाईकर्मी से मिले केजरीवाल, देखें Video

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुजरात के सफाईकर्मी हर्ष सोलंकी को अपने घर लंच पर बुलाया। सोमवार को जब हर्ष अपने परिवार के साथ दिल्ली पहुंचा तो राघव चड्ढा उसे एयरपोर्ट लेने पहुंचे। हर्ष और उसका परिवार जब सीएम हाउस पहुंचा तो केजरीवाल ने उसे गले लगा लिया। इस स्वागत-सत्कार को देखकर …

नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुजरात के सफाईकर्मी हर्ष सोलंकी को अपने घर लंच पर बुलाया। सोमवार को जब हर्ष अपने परिवार के साथ दिल्ली पहुंचा तो राघव चड्ढा उसे एयरपोर्ट लेने पहुंचे। हर्ष और उसका परिवार जब सीएम हाउस पहुंचा तो केजरीवाल ने उसे गले लगा लिया। इस स्वागत-सत्कार को देखकर हर्ष इमोशनल हो गया। इसके बाद सीएम केजरीवाल ने हर्ष और उसकी मां, बहन को शॉल और बुके देकर सम्मानित किया। हर्ष ने भी केजरीवाल को डॉ. अंबेडकर की फोटो दी। इस पल ने हर्ष को भावुक कर दिया। बता दें कि केजरीवाल रविवार को अहमदाबाद में सफाई कर्मचारियों के साथ बातचीत कर रहे थे, तब उन्होंने हर्ष को अपने घर खाने के लिए बुलाया था।

हर्ष सपरिवार सुबह 11 बजे की फ्लाइट से दिल्ली पहुंचा। इस दौरान एयरपोर्ट पर गुजरात के आप नेता गोपाल इटालिया के साथ आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा राघव चड्ढा भी मौजद थे। राघव चड्डा ने शॉल ओढ़ाकर उनका स्वागत किया। हर्ष सोलंकी और उसके परिवार के ठहरने का इंतजाम दिल्ली के पंजाब भवन में किया गया है। हर्ष दिल्ली आने-जाने की व्यवस्था भी अरविंद केजरीवाल ने ही की है।

अहमदाबाद में सीएम केजरीवाल को यह दौरा प्लान्ड नहीं था। वे टाउन हॉल में रुके और वहीं सफाईकर्मियों से बातचीत की। इसी दौरान हर्ष ने उनसे अपने घर खाना खाने का सवाल पूछा, जिस पर अरविंद ने कहा कि मैं आपके परिवार के लिए दिल्ली के टिकट भेजूंगा। पहले आप मेरे घर आएंगे, उसके बाद जब मैं अहमदाबाद आऊंगा तब आपके घर जरूर आऊंगा।

ये भी पढ़ें : जानिए, राजस्थान में सियासी घटनाक्रम के बीच CM गहलोत के समर्थक विधायकों की मांगें क्या हैं?

 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज