बिहार: दिन दहाड़े बैंक से साढ़े चार लाख की लूट
बक्सर। बिहार में बक्सर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह अपराधियों ने बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से साढ़े चार लाख रुपये लूट लिये। पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र नाथ वर्मा ने बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधियों ने महदा गांव स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में धावा बोला। इसके बाद अपराधियों …
बक्सर। बिहार में बक्सर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह अपराधियों ने बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से साढ़े चार लाख रुपये लूट लिये। पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र नाथ वर्मा ने बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधियों ने महदा गांव स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में धावा बोला। इसके बाद अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर बैंक के कर्मचारी और ग्राहकों को अपने कब्जे में ले लिया।
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक अनुसंधान में करीब साढ़े चार लाख रुपये लूट की बात सामने आयी है। सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के वरीय अधिकारी बैंक में पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गये हैं।
