हल्द्वानी: पुलिस की पाठशाला में एनसीसी कैडेट्स ने जाने नशामुक्ति और अपराध से निपटने के गुर
हल्द्वानी, अमृत विचार। 75 यूके वाहिनी एनसीसी की ओर से आयोजित आठ दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में गुरुवार का दिन पुलिस की पाठशाला के नाम रहा। एसपी अपराध व यातायात डॉ. जगदीश चंद्र ने केडेट्स को जीवन कौशल के जरुरी आयामों को विकसित करने के साथ-साथ अपराध, नशाखोरी से दूर रहने की आवश्यकता के बारे …
हल्द्वानी, अमृत विचार। 75 यूके वाहिनी एनसीसी की ओर से आयोजित आठ दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में गुरुवार का दिन पुलिस की पाठशाला के नाम रहा। एसपी अपराध व यातायात डॉ. जगदीश चंद्र ने केडेट्स को जीवन कौशल के जरुरी आयामों को विकसित करने के साथ-साथ अपराध, नशाखोरी से दूर रहने की आवश्यकता के बारे में बताया।
सहायक उप निरीक्षक यातायात मोहन सिंह डोभाल ने केडेट्स को यातायात के नियमों की जानकारी देने के साथ-साथ सुरक्षित यातायात हेतु जरुरी संकेतों को समझने की जरुरत बताई तथा नाबालिगों के वाहन चलने की स्थिथि में अभिभावकों को 25 हजार तक का जुर्माना व तीन महीने तक की सजा के प्रावधान की जानकारी भी दी।
इससे पूर्व प्री आरडीसी शिविर के लिए चुने गए केडेट्स ने किसी सैन्य प्रतिष्ठान की सुरक्षा में शामिल गारद के अदला-बदली करने की क्रिया विधि को दर्शाया जिसमें जेसीओ प्रेम बल्लभ ने केडेट्स को इससे जुडी हुई ड्रिल के महत्त्व को समझाया।
प्रशिक्षण शिविर में 8 एनसीसी अधिकारी कैप्टन एलडी तिवारी, लेफ्टिनेंट विनय जोशी, रविंद्र मंड, सेकंड ऑफिसर बीबी जोशी, हरपाल सिंह, सूबेदार मेजर रामाश्रय चौहान, जेसीओ किशोर थापा ,कुंवर सिंह, प्रेम बल्लभ, आलम सिंह ,हवलदार जीवन, नरेंद्र सिंह, लाल सिंह प्रकाश राम ,कमल सिंह, गोकुल सिंह, चंद्रशेखर, आशीष ठाकुर, हरि सिंह ,जीवन थापा आदि रहे।
