बरेली: शिक्षिकाओं को भेजे अश्लील मैसेज, रिपोर्ट दर्ज, आरोपी शिक्षक फरार

बरेली: शिक्षिकाओं को भेजे अश्लील मैसेज, रिपोर्ट दर्ज, आरोपी शिक्षक फरार

बरेली/फरीदपुर, अमृत विचार। एक शिक्षक ने स्कूल में शिक्षिकाओं के मोबाइल नंबर जुटाए। इसके बाद वह उन्हें अश्लील मैसेज भेजने लगा। शिकायत पर प्रिंसिपल ने उसे स्कूल से निकाल दिया, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। आरोप है कि वह कक्षा छह की छात्रा का नंबर जुटाकर उसे मैसेज भेजने लगा। छात्रा के …

बरेली/फरीदपुर, अमृत विचार। एक शिक्षक ने स्कूल में शिक्षिकाओं के मोबाइल नंबर जुटाए। इसके बाद वह उन्हें अश्लील मैसेज भेजने लगा। शिकायत पर प्रिंसिपल ने उसे स्कूल से निकाल दिया, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। आरोप है कि वह कक्षा छह की छात्रा का नंबर जुटाकर उसे मैसेज भेजने लगा। छात्रा के परिजनों ने शिकायत प्रिंसिपल से की। प्रिंसिपल ने मामले में आरोपी शिक्षक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं, रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से आरोपी शिक्षक फरार है।

थाना क्षेत्र के एक गांव में निजी स्कूल में एक शिक्षक की जरूरत थी। नगर के मोहल्ला मिर्धान निवासी अहमद अली खान बीते दिनों स्कूल में शिक्षक के रूप में सेवाएं देने पहुंचे। आरोप है कि उन्होंने कई शिक्षिकाओं के मोबाइल नंबर कर उन्हें अश्लील मैसेज भेजकर परेशान करने लगे। इसकी जानकारी स्टाफ ने प्रिंसिपल को दी। इस पर उन्हें स्कूल से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। इसी बीच उन्होंने कक्षा छह की छात्रा का मोबाइल नंबर ले लिया।

उसे भी मैसेज भेजने शुरू कर दिए। छात्रा ने परिजनों को इसकी जानकारी दी। घरवालों ने प्रिंसिपल से संपर्क कर मामले से अवगत कराया। प्रिंसिपल ने आरोपी अहमद अली खान के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसके बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है।

ये भी पढ़ें – बरेली: पुल निर्माण के चलते निरस्त रहेंगी कई ट्रेनें, सुबह 09.00 बजे से दोपहर 03.40 बजे तक का रेल यातायात रहेगा बंद