रुद्रपुर: बस की चपेट में आकर शक्तिफार्म निवासी वृद्धा की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। रोडवेज बस की चपेट में आकर शक्तिफार्म निवासी एक वृद्धा की मौत हो गई। जबकि उसकी बेटी व पोता गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को पुलिस ने जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। बताया जा रहा है कि मृतका …

रुद्रपुर, अमृत विचार। रोडवेज बस की चपेट में आकर शक्तिफार्म निवासी एक वृद्धा की मौत हो गई। जबकि उसकी बेटी व पोता गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को पुलिस ने जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। बताया जा रहा है कि मृतका अपनी आंख का ऑपरेशन कर वापस अपने घर लौट रही थी।

जानकारी के अनुसार बाइक सवार गोविंद सिंह निवासी तिलियापुर शक्तिफार्म अपनी मां पारोबाई और दादी दानोबाई के साथ रुद्रपुर से अपने दादी की आंख का ऑपरेशन करा वापस घर लौट रहा था। तभी किच्छा के चुटकी देवरिया में पनचक्की मोड़ के पास रुद्रपुर की तरफ से टनकपुर जा रही रोडवेज की बस जब उसकी बाइक के पास से निकली तो दादी दानोबाई की चुन्नी रोडवेज बस में उलझ गई।

जिसके कारण दानोबाई चुन्नी के साथ खीचकर बस की चपेट में आ गई और पहिये के नीचे आकर उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वही, गोविंद व उसकी मां भी बस की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना के बाद मौके पर लोगों का जमावड़ा लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया और मृतका के शव को रुद्रपुर स्थित पोस्टमार्टम हाउस भेजा। सूचना पर उनके परिजन भी जिला अस्पताल पहुंच गये थे।

संबंधित समाचार