दिल्ली: गांधी नगर की दुकानों में लगी भीषण आग, काबू पाने के लिए लगीं दमकल की 35 गाड़ियां, 150 से अधिक कर्मी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के गांधी नगर इलाके में बुधवार शाम भीषण आग लग गई। दमकल विभाग ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 35 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और 150 से अधिक दमकल कर्मियों को तैनात किया गया है। दमकल विभाग के मुताबिक गांधी नगर इलाके से …

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के गांधी नगर इलाके में बुधवार शाम भीषण आग लग गई। दमकल विभाग ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 35 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और 150 से अधिक दमकल कर्मियों को तैनात किया गया है। दमकल विभाग के मुताबिक गांधी नगर इलाके से शाम करीब 5.40 बजे आग लगने की सूचना मिली। आग पर काबू पाने के लिए शुरुआत में दमकल की 35 गाड़ियों तथा 150 दमकल कर्मियों को मौके पर भेजा गया।

ये भी पढ़ें – ‘गद्दार का धब्बा कभी नहीं धुलेगा’, दशहरा रैली में उद्धव ठाकरे ने शिंदे पर कसा तंज

इस घटना में अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। दमकल विभाग ने बताया कि बड़ी समस्या संकरी गली में पानी का स्रोत नहीं है। इसलिए दमकल की गाड़ियों को दूर खड़ा करना पड़ा। दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा, “दमकल की कुल 35 गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया है और 150 से ज्यादा दमकल कर्मियों को घटनास्थल पर तैनात किया गया है।”

ये भी पढ़ें – सिसोदिया ने MCD में छह हजार करोड़ रुपए के ‘घोटाले’ का उठाया मुद्दा, कहा- SBI करे जांच

संबंधित समाचार