छत्तीसगढ़: बच्चा चोरी के शक में तीन साधुओं की बेरहमी से पिटाई, SP बोले- कानून हाथ में न लें लोग

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग में तीन साधुओं की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है। बच्चा चोरी की अफवाह पर भीड़ ने इन साधुओं की बुरी तरह पिटाई कर दी। दुर्ग के भिलाई 3 थाना क्षेत्र के चरोदा बस्ती में बच्चा चोर के शक में 3 साधुओं को स्थानीय लोगों ने पकड़कर जमकर …

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग में तीन साधुओं की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है। बच्चा चोरी की अफवाह पर भीड़ ने इन साधुओं की बुरी तरह पिटाई कर दी। दुर्ग के भिलाई 3 थाना क्षेत्र के चरोदा बस्ती में बच्चा चोर के शक में 3 साधुओं को स्थानीय लोगों ने पकड़कर जमकर पीटा। पिटाई का वीडियो वायरल होने पर पुलिस हरकत में आ गई है।

बताया जा रहा है कि भिलाई-3 थाना क्षेत्र के चरोदा गांव में बच्चा चोरी की अफवाह उड़ी। इस दौरान ग्रामीणों ने तीन साधुओं को पकड़ लिया और उनकी जमकर पिटाई शुरू कर दी. ग्रामीणों ने साधुओं को इतना पीटा कि वह लहूलूहान हो गए. साधु हाथ जोड़कर लोगों से न मारने की अपील करते रहे, लेकिन ग्रामीण नहीं माने और पीटते रहे।

छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि जानकारी प्राप्त हुई है कि 3 साधुओं के साथ मारपीट की गई है। मामले में जानकारी इकट्ठा की जा रही है। पुलिस विभाग मामले की जांच कर रहा है। जो तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर सख़्त से सख़्त कार्रवाई की जाएगी। किसी को बख़्शा नहीं जाएगा।

घटना की जानकारी मिलने के बाद डॉयल-112 की पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची थी। भीड़ को जैसे-तैसे शांत कराया गया, तब तक साधुओं की बेरहमी से पिटाई हो चुकी थी। मारपीट का यह वीडियो किसी ने बना लिया था, अब तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होते ही हड़कंप मच गया है और पुलिस हरकत में आ गई।

ये भी पढ़ें: रोजगार देने के मामले में छत्तीसगढ़ अव्वल, बेरोजगारी दर रही महज 0.1 फीसदी

भिलाई-3 थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने कहा कि मारपीट की घटना जानकारी में है, जिन्होंने साधुओं के साथ मारपीट की है, उनके खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया जा रहा है, भिलाई-3 थाने की पुलिस कल से ही मामले की जांच में जुट गई है। दुर्ग में बच्चा चोरी की अफवाह के कारण किसी की पिटाई की कई घटनाएं हुई हैं।

अभिषेक पल्लव (एसपी दुर्ग, छत्तीसगढ़) ने कहा कि यह साधु संदिग्ध ढंग से बच्चों से बात कर रहे थे जिससे अफवाह फैली कि यह बच्चा चोरी करने आए हैं। इनके (साधुओं के) अनुसार यह राजस्थान के रहने वाले हैं लेकिन इनके पास से कोई पहचान पत्र नहीं मिला है। हम लोगों से अपील करेंगे कि क़ानून अपने हाथ में न लें।

ये भी पढ़ें: साइकिल रिपेयरिंग करने वाले की बेटी ने अपने पिता का नाम किया रोशन, नासा में देश के लिए करेगी रिसर्च

संबंधित समाचार