शाहजहांपुर: वित्त मंत्री ने 200 स्वच्छता कर्मियों को दिए ईएसआई कार्ड
शाहजहांपुर, अमृत विचार। नगर निगम की ओर से शनिवार को गांधी भवन प्रेक्षागृह में ईएसआई (एंपलाईज स्टेट इंश्योरेंस स्कीम) कार्ड वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने 200 ठेका स्वच्छता कर्मियों को ईएसआई कार्ड वितरित किए। मंत्री के हाथों सम्मान पाकर स्वच्छता कर्मी काफी खुश …
शाहजहांपुर, अमृत विचार। नगर निगम की ओर से शनिवार को गांधी भवन प्रेक्षागृह में ईएसआई (एंपलाईज स्टेट इंश्योरेंस स्कीम) कार्ड वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने 200 ठेका स्वच्छता कर्मियों को ईएसआई कार्ड वितरित किए। मंत्री के हाथों सम्मान पाकर स्वच्छता कर्मी काफी खुश हुए।
ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: ऑटो लिफ्टर गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार, चोरी की एक बाइक बरामद
मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने स्वच्छता कर्मियों के द्वारा नगर को साफ एवं स्वच्छ रखने में अहम भूमिका निभाए जाने के लिए उनकी प्रशंसा की। कहा कि स्वच्छता कर्मियों के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। ईएसआई कार्ड के जरिए उन्हें मुफ्त इलाज मिलेगा। इसमें फैमिली पेंशन तक की सुविधा दी जाती है। ईएसआई कार्ड धारक कर्मचारियों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलता है। सभी स्वच्छता कर्मी सफाई व्यवस्था और बेहतर करें, ताकि नगर निगम शाहजहांपुर को स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 में प्रथम स्थान मिले।
सांसद अरुण कुमार सागर ने मंत्री द्वारा नगर में कराए जा रहे विकास कार्यों के बारे में बताया। राज्य सफाई कर्मचारी आयोग अध्यक्ष सुरेंद्रनाथ वाल्मीकि ने सभी स्वच्छता कर्मियों को ईएसआई कार्ड के माध्यम से प्राप्त होने वाले लाभों के बारे में बताया। नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा ने कर्मियों का उत्साहवर्धन कर अपने स्वच्छता संबंधी कार्य को प्राथमिकता पर किए जाने की अपील की। कार्यक्रम के दौरान जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष डीपीएस राठौर, अपर नगर आयुक्त एसके सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज कुमार मिश्रा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सैफ सिद्दीकी, डिस्ट्रिक्ट कोआर्डिनेटर विनय प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: राज्यस्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता के लिए टीम तैयार
