दशहरा मेला : रामलीला आयोजकों का सम्मान

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, रायबरेली। मंगलवार को डीह कस्बा स्थित रामलीला मैदान में 5 अक्टूबर से 9अक्टूबर तक लगे मेले को सकुशल सम्पन्न कराने में अहम भूमिका निभाने वाले कार्यकर्ताओं को मेला कमेटी के सरंक्षक व प्रधान संघ अध्यक्ष फूलचंद्र अग्रहरि व अध्यक्ष ग्राम प्रधान दयावती द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन कर साज सज्जा करने वाले व …

अमृत विचार, रायबरेली। मंगलवार को डीह कस्बा स्थित रामलीला मैदान में 5 अक्टूबर से 9अक्टूबर तक लगे मेले को सकुशल सम्पन्न कराने में अहम भूमिका निभाने वाले कार्यकर्ताओं को मेला कमेटी के सरंक्षक व प्रधान संघ अध्यक्ष फूलचंद्र अग्रहरि व अध्यक्ष ग्राम प्रधान दयावती द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन कर साज सज्जा करने वाले व पुलिस कर्मी व पत्रकारों को सम्मानित किया गया।

रामलीला मंचन में बाल कलाकारों की साज सज्जा में अहम भूमिका निभाने वाले कार्यकर्ता अवधेश सिंह भदौरिया, राजेश कुमार सिंह, श्याम सिंह, जगशरण मिश्र, महेंद्र प्रताप सिंह व बाल कलाकारों के निःशुल्क वस्त्र तैयार करने वाले टेलर मो इसराइल व मेले में निःशुल्क आतिशबाजी करने वाले सद्दाम हुशैन।

वहीं कागज के आसमानी गुब्बारे छोड़ने वाले साहिल अंसारी वही मेले में मिट्टी के बनें रावण, मंदोदरी व कुम्भकरण की मूर्तियों को बनाने व सजाने का कार्य करने वाले संतोष साहू व उनके सहयोगियों को मेले में लाइट की व्यवस्था करने वाले सुनील व बारिस में मेले में हुए जलभराव को मिट्टी डाल कर सूखा करने वाले राम अवध यादव के साथ साथ मेले की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहे।

पुलिस कर्मियों व क्षेत्रीय पत्रकारों को मेला कमेटी के सरंक्षक व अध्यक्ष द्वारा माला पहनाकर अंगवस्त्र व मेडल भेंट कर सम्मानित किया गया और सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर शुभम अग्रहरि, तिलक अग्रहरि, अज्जू अग्रहरि, सईद खान, रंजीत सिंह पिंकू साहू शिशिर सिंह राजेश अग्रहरि आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:- बरेली: दशहरा मेला में सिंगिंग और डांस शो ने जीता दर्शकों का मन

संबंधित समाचार