नहीं रहे वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर ब्रूस पाइराडो, 91 वर्ष की आयु में निधन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हैमिल्टन। वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर ब्रूस पाइराडो का 91 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। विंडीज के लिए 13 टेस्ट मैच खेलने वाले पाइराडो 14 अप्रैल, 1931 को ब्रिटिश गयाना में जन्मे थे। उन्होंने केवल 15 साल की उम्र में घरेलू क्रिकेट में पदार्पण किया और अगले सीजन में अपना पहला शतक भी …

हैमिल्टन। वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर ब्रूस पाइराडो का 91 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। विंडीज के लिए 13 टेस्ट मैच खेलने वाले पाइराडो 14 अप्रैल, 1931 को ब्रिटिश गयाना में जन्मे थे। उन्होंने केवल 15 साल की उम्र में घरेलू क्रिकेट में पदार्पण किया और अगले सीजन में अपना पहला शतक भी जड़ा। उन्होंने वेस्ट इंडीज के लिये 1953 में भारत के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में पदार्पण किया।

उन्होंने इस टेस्ट की पहली पारी में अपना एकलौता अंतरराष्ट्रीय टेस्ट शतक जड़ा। उन्होंने 13 में से सात टेस्ट घर पर जबकि बाकी टेस्ट न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के दौरों पर खेले। पाइराडो वेस्टइंडीज के लिए अपना अंतिम टेस्ट 26 साल की उम्र में लीड्स में खेला। पाइराडो को 1956 के न्यूजीलैंड दौरे के दौरान उस देश से प्रेम हो गया और वह कुछ समय बाद वहीं बस गये।

न्यूज़ीलैंड की घरेलू क्रिकेट टीम नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स ने 1963 में उनकी कप्तानी में अपनी पहली प्लंकेट शील्ड जीती। पाइराडो 1966-67 की गर्मियों में सेवानिवृत्त होने से पहले उस स्तर पर खेले।

ये भी पढ़ें : T20I Tri-Series 2022 : मोहम्मद रिजवान-बाबर आजम का धमाका जारी, ट्राई सीरीज में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को रौंदा

 

संबंधित समाचार