हॉलीवुड की दुनिया में कदम रखने जा रहीं मिथुन चक्रवर्ती की बेटी दिशानी, फिल्म ‘द गेस्ट’ से करेंगी डेब्यू

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की बेटी दिशानी चक्रवर्ती हॉलीवुड शार्ट फिल्म ‘द गेस्ट’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत कर रही हैं। फिल्म ‘द गेस्ट’ कई अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में सराहना पा चुकी है। दिशानी ने फिल्ममेकिंग के गुर सीखने के लिए लॉस एंजिल्स में लंबा समय बिताया है। दिशानी चक्रवर्ती ने अभिनेत्री के …

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की बेटी दिशानी चक्रवर्ती हॉलीवुड शार्ट फिल्म ‘द गेस्ट’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत कर रही हैं। फिल्म ‘द गेस्ट’ कई अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में सराहना पा चुकी है। दिशानी ने फिल्ममेकिंग के गुर सीखने के लिए लॉस एंजिल्स में लंबा समय बिताया है।

दिशानी चक्रवर्ती ने अभिनेत्री के रूप में अपना करियर शुरू करने से पहले मुंबई में जेफ गोल्डबर्ग स्टूडियो और फिर न्यूयॉर्क फिल्म अकादमी में अभिनय और फिल्म निर्माण का प्रशिक्षण लिया है। उन्हें दो विज्ञापनों फिल्मों में भी काम करने का मौका मिल चुका है।

दिशानी चक्रवर्ती ने कहा, “’लॉस एंजिल्स में अपना करियर शुरू करने का अपरंपरागत रास्ता चुनना सबसे आसान यात्रा नहीं रही है। लेकिन मुझे उन कहानियों और किरदारों के लिए इतना जुनून है कि मैं हर बढ़िया किरदार निभाना चाहती हूं। मैं अपने पिता से बहुत कुछ सीख कर बड़ी हुई हूं और मुझे उम्मीद है कि मैं अपने काम के माध्यम से इसे प्रदर्शित कर सकूंगी।”

ये भी पढ़ें:- अमेरिकी मरीन कॉर्प्स के खिलाफ तीन सिखों ने दायर की याचिका, पगड़ी-दाढ़ी के साथ नौसेना में करना चाहते हैं ट्रेनिंग

संबंधित समाचार