हल्द्वानी: विधायक ने ली अधिकारियों की बैठक, चर्चा कर तैयार किया विकास का खाका

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। विधायक सुमित हृदयेश ने शनिवार को शहर के समस्त सरकारी विभागों के अधिकारियों के साथ अपने आवास में बैठक ली। इस बैठक का उद्देश्य शहर के विकास का खाका तैयार करने और चल रही अधूरी योजनाओं के साथ भविष्य की महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में जानने और मुख्यमंत्री धामी द्वारा प्रत्येक विधायक …

हल्द्वानी, अमृत विचार। विधायक सुमित हृदयेश ने शनिवार को शहर के समस्त सरकारी विभागों के अधिकारियों के साथ अपने आवास में बैठक ली। इस बैठक का उद्देश्य शहर के विकास का खाका तैयार करने और चल रही अधूरी योजनाओं के साथ भविष्य की महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में जानने और मुख्यमंत्री धामी द्वारा प्रत्येक विधायक से दस प्रस्ताव तैयार कर उन्हें भेजना रहा।

विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि कई सारी योजनाओं को सरकार पलीता लगा चुकी है जिनमें आइएसबीटी, रिंग रोड, जू, स्टेडियम रहे मगर अब मुख्यमंत्री जब दोबारा प्रस्ताव मांग रहें हैं तो इन मुद्दों को तो उठाया ही जाएगा साथ ही अन्य मुद्दे भी तैयार किए जा रहे हैं जिन्हें वह स्वयं अध्ययन कर मुख्यमंत्री को सौपेंगे।