बाराबंकी: लापता किशोर का बोरे में मिला शव, दोस्त पर हत्या का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

जहांगीराबाद /बाराबंकी, अमृत विचार। जहांगीराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत चंदौली निवासी राममिलन का 17 वर्षीय पुत्र अंनिकेश उर्फ शिवम शनिवार की शाम संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। जिसका शव रेठ नदी किनारे झाड़ियों में पाया गया। युवक की हत्याकर शव को बोरे में भरकर फेंका गया था। आरोपित से पूछताछ के बाद पुलिस ने …

जहांगीराबाद /बाराबंकी, अमृत विचार। जहांगीराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत चंदौली निवासी राममिलन का 17 वर्षीय पुत्र अंनिकेश उर्फ शिवम शनिवार की शाम संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। जिसका शव रेठ नदी किनारे झाड़ियों में पाया गया। युवक की हत्याकर शव को बोरे में भरकर फेंका गया था। आरोपित से पूछताछ के बाद पुलिस ने रविवार की देर शाम शव को बरामद किया है।

जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के चंदौली निवासी राममिलन का 17 वर्षीय पुत्र अंनिकेश उर्फ शिवम 15 अक्टूबर की शाम चंदौली स्थित अपनी दुकान पर सो रहा था । उसके गांव में ही रहने वाले उसके एक मित्र ने फोन कर उसे बुलाया। इसके बाद वह लौट कर नहीं आया। परिवारजन की सूचना पर पुलिस ने लापता युवक के साथियों को गिरफ्त में लेकर पूछताछ शुरू की। जिसके बाद पुलिस को अहम सुराग मिले।

एएसपी पूर्णेद्र सिंह, सीओ सिटी नवीन सिंह व जहांगीराबाद थानाध्यक्ष विनोद यादव ने आरोपित की निशानदेही पर मौके पर पहुंचकर रेठ नदी के चिलहटाघाट के निकट झांड़ियों से शव को बरामद कर लिया। सीओ सिटी नवीन सिंह ने बताया कि आरोपित से पूछताछ के बाद शव काे बरामद किया गया है।

ये भी पढ़ें-हरदोई: खुद को भाजपा नेता बताने वाले ने अस्पताल कर्मी को ओपीडी में घुस कर पीटा

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

बांग्लादेश में हिंदुओं पर जुल्म बर्दाश्त नहीं: अयोध्या में VHP और बजरंग दल ने निकाली जन आक्रोश रैली, सरकार को दी चेतावनी- परिणाम भुगतने पड़ेंगे!
UP Vidhan Mandal: सीएम योगी का विपक्ष पर करारा हमला... माफिया के सामने झुकती थीं पिछली सरकारें, हमने कानून का राज स्थापित किया
हरिद्वार : यूपी गैंगस्टर पर पुलिस कस्टडी में हमला, पेशी पर ले जाते ताबड़तोड़ फायरिंग, 2 कांस्टेबल सहित तीन घायल
UP Vidhan Mandal Session: शीतकालीन सत्र का आज आखरी दिन, बोले सीएम योगी -  “यूपी को बीमारू राज्य के कलंक से मुक्त कराया”
फिर साथ आएगी हिट जोड़ी, माइथोलॉजिकल एपिक में अल्लू अर्जुन-त्रिविक्रम की ग्रैंड वापसी