बरेली: देर रात तक हुई जमकर आतिशबाजी, जगमगा उठा आसमान

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। जिले भर में कोरोना महामारी के बाद इस बार धूमधाम से दीपावली का पर्व मनाया गया। लोगों ने एक दूसरे को घर-घर जाकर बधाई दी। वहीं लोगों के मोबाइल पर भी इसका सिलसिला जारी रहा। लोग अपनी खुशियों को इजहार सोशल मीडिया पर साझा करते नजर आए। देर रात तक दिवाली के …

बरेली, अमृत विचार। जिले भर में कोरोना महामारी के बाद इस बार धूमधाम से दीपावली का पर्व मनाया गया। लोगों ने एक दूसरे को घर-घर जाकर बधाई दी। वहीं लोगों के मोबाइल पर भी इसका सिलसिला जारी रहा। लोग अपनी खुशियों को इजहार सोशल मीडिया पर साझा करते नजर आए। देर रात तक दिवाली के दिन सुबह उठकर लोगों ने अपने प्रियजनों को विश किया, जिसके बाद शाम की पूजा समेत त्योहार से जुड़ी अन्य तैयारियों में जुटे और विधि विधान से भगवान श्री गणेशजी और माता श्री लक्ष्मी की पूजा अर्चना की। उसके बाद एक दूसरे का मुंह मिठाकर शुभकामनाएं दीं।

यह भी पढ़ें- बरेली: सूर्यग्रहण पर जानें ख़ास, क्या रहेगा राशियों पर इसका प्रभाव?

कोविड-19 के दौरान 2 साल दिवाली का त्यौहार रहा फीका
कोविड-19 के दौरान 2 साल इस पर्व को लोगों ने अपने घरों में ही मनाया। अपने ही अपने से डर रहे थे, लेकिन इस बार महामारी का प्रकोप न होने से लोगों ने दीपावली को ओर भी धूमधाम से मनाया

रंगीन लाइटों और पटाखों से शहर है रोशन
रंगीन पटाखों और लाइटों से शहर जगमग गया। लोगों के घरों में लगी रंगीन लाइट अलग ही छटा बिखेर रही थी।लोगों ने आतिशबाजी कर दिवाली का त्योहार बहुत अच्छे से मनाया है। देर रात तक आसमान रंगीन नजर आता रहा।

पटाखों की चिंगारी से कई जगह कूड़े में लगी आग
ग्रीन पार्क, पुराना शहर, मणिनाथ औप सुभाष नगर जैसी जगह पटाखे की चिंगारी से कूड़े के ढेर में आग लग गई। देखते ही देखते हड़कंप मच गया। आनन-फानन में लोगों ने पानी के पाइप के जरिए और बाल्टी से पानी डालकर को काबू में किया। थाना किला में समाज सेवी नदीम समशी का किला सब्जी मंडी के सामने नददु खां के फाटक में प्लास्टिक की दुकान में आग लगने से उनका सारा सामान जलकर राख हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस व फायर विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बहेड़ी में भी अशोक फोम के गोदाम में आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया।

यह भी पढ़ें- बरेली: गद्दे के गोदाम में लगी भीषण आग, एक करोड़ का माल जलकर हुआ खाक

संबंधित समाचार