भवाली: देखिए यह वीडियो… कैसे कोबरा ने बनाया रैट स्नैक को अपना निवाला

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

भवाली, अमृत विचार। भवाली के तिरछाखेत में आज शाम लगभग चार बजे दो सांपों के जोडे़ स्थानीय लोगों और पर्यटकों के लिए कौतुहल बने रहे। दरअसल इन दो सांपों में एक किंग कोबरा तो दूसरा रैट स्नैक था। रैट स्नैक की गर्दन कोबरा के जबड़े में थी और वह धीरे-धीरे उसे निगल गया। इस दृश्य …

भवाली, अमृत विचार। भवाली के तिरछाखेत में आज शाम लगभग चार बजे दो सांपों के जोडे़ स्थानीय लोगों और पर्यटकों के लिए कौतुहल बने रहे। दरअसल इन दो सांपों में एक किंग कोबरा तो दूसरा रैट स्नैक था। रैट स्नैक की गर्दन कोबरा के जबड़े में थी और वह धीरे-धीरे उसे निगल गया। इस दृश्य को वहां मौजूद लोगों ने अपने कैमरे में कैद किया। इस बीच वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची लेकिन कोबरा उनकी पकड़ में नहीं आया और वह उसी वाहन के इंजन में जा घुसा जिस वाहन में वन कर्मी मौके पर पहुंचे थे।

– देखें वीडियो

संबंधित समाचार