Bigg Boss 16: शालीन के चिकन…चिकन…रट पर फूटा बिग बॉस का गुस्सा, कंफेशन रूम में बुलाकर लगाई फटकार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। मोस्ट पॉपुलर शो बिग बॉस के घर में इस हफ्ते हड़कंप मचा हुआ। वहीं मेकर्स ने अपकमिंग एपिसोड वीकेंड वार का प्रोमो वीडियो शेयर किया है। जिसमें बिग बॉस कंटेस्ट्स पर चिल्लाते हुए सुनाई देते हैं। वहीं दूसरी तरफ कैप्टन बनने के लिए पूरे घर के राशन का त्याग कर दिया है। गौतम के …

मुंबई। मोस्ट पॉपुलर शो बिग बॉस के घर में इस हफ्ते हड़कंप मचा हुआ। वहीं मेकर्स ने अपकमिंग एपिसोड वीकेंड वार का प्रोमो वीडियो शेयर किया है। जिसमें बिग बॉस कंटेस्ट्स पर चिल्लाते हुए सुनाई देते हैं। वहीं दूसरी तरफ कैप्टन बनने के लिए पूरे घर के राशन का त्याग कर दिया है। गौतम के इस डिसीजन्स से भी घर में घमासाना मचा हुआ है। फिलहाल बिग बॉस का गुस्सा शालीन पर फूटा है।

ये भी पढ़ें:-फिल्म ‘हीरो नंबर 1’ का बनेगा रीमेक, लीड रोल में होंगे टाइगर श्राफ

चिकन-चिकन करने पर नाराज बिग बॉस
अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो विडियो में कंटेस्टेंट शालीन भनोट बिग बॉस से कहते नजर आ रहे हैं कि उन्हें अपने मेडिकल रीजन्स के लिए प्रोटीन और चिकन चाहिए। शालीन ने बिग बॉस से ये बात कई बार कह डाली। बिग बॉस का शालीन के इस रट पर गुस्सा फूट पड़ता है। बिग बॉस अपकमिंग एपिसोड में शालीन को फटकार लगाते नजर आने वाले हैं।

कंफेशन के बुलाकर लगांएगे फटकार
अपकमिंग एपिसोड में शालीन भनोट के चिकन डिमांड पर बिग बॉस चिल्लाते हुए सुनाई देंगे। वह चिल्लाते हुए कहते सुनाई देंगे कि बंद करो एक्टिंग। इसके बाद कंफेशन रूम में डांट लगाएंगे।

ये भी पढ़ें:-सुपरहिट फिल्म स्त्री के सीक्वल में नजर आएंगी श्रद्धा कपूर, जल्द शूरू होगी शूटिंग

संबंधित समाचार