America: सैकड़ों भारतीय अमेरिकियों ने कईं स्थानों पर मनाया छठ पर्व
वाशिंगटन। अमेरिका में भारतीय मूल के सैंकड़ों अमेरिकी लोगों ने कई स्थानों पर छठ पर्व मनाया। न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूत रणधीर जायसवाल और उनकी पत्नी डॉ आभा जायसवाल न्यू जर्सी में लगभग 1,000 भारतीय अमेरिकियों के साथ डोनाल्डसन पार्क, हाइलैंड में उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए पूजा में शामिल हुए। ‘बिहार …
वाशिंगटन। अमेरिका में भारतीय मूल के सैंकड़ों अमेरिकी लोगों ने कई स्थानों पर छठ पर्व मनाया। न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूत रणधीर जायसवाल और उनकी पत्नी डॉ आभा जायसवाल न्यू जर्सी में लगभग 1,000 भारतीय अमेरिकियों के साथ डोनाल्डसन पार्क, हाइलैंड में उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए पूजा में शामिल हुए।
‘बिहार एवं झारखंड एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका’ और बिहार फाउंडेशन द्वारा आयोजित छठ समारोह में कॉर्पोरेट जगत के दिग्गजों के परिवारों की भागीदारी देखी गई। जायसवाल ने मूल देश से हजारों मील दूर भारतीय त्योहारों को मनाने में प्रवासी समुदाय के महत्व पर प्रकाश डाला।
The Bihar Jharkhand Association of North America (BJANA) continued its 6th year celebration of Chhath Puja at Donaldson Park, Highland Park New Jersey. Joined by BJANA Family, Consul General of India NY Shri Randhir Jaiswal and Dr. Abha Jaiswal ji @IndiainNewYork@BiharUsa pic.twitter.com/bdV2pbiwM3
— BJANA (@BJANAUS) November 1, 2022
न्यू जर्सी में समारोह में शामिल होने वालों में ‘ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन’ के ग्लोबल उपाध्यक्ष मनीष वर्मा, ‘विप्रो’ के सीओओ अमित चौधरी और ‘जॉनसन एंड जॉनसन’ के निदेशक विकास वर्मा शामिल थे। बिहार फाउंडेशन के अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा, ”सभी परिवार छठ प्रसाद तैयार करने और घाट पर पूजा करने के लिए एक साथ आए।”
ये भी पढ़ें:- पुतिन की मेजबानी में आर्मीनिया और अजरबैजान के बीच शांति वार्ता बेनतीजा
