हल्द्वानी: नैनीताल व ऊधम सिंह नगर की 94 प्रतिशत सड़कें गड्ढामुक्त

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। नैनीताल व ऊधम सिंह नगर की 94 प्रतिशत सड़कों को गड्ढा मुक्त कर दिया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार की देर सायं काठगोदाम स्थित सर्किट हाउस में हुई समीक्षा बैठक की। इस पर लोनिवि मुख्य अभियंता दीपक यादव ने बताया कि नैनीताल एवं ऊधम सिंह नगर जिलों की सड़को …

हल्द्वानी, अमृत विचार। नैनीताल व ऊधम सिंह नगर की 94 प्रतिशत सड़कों को गड्ढा मुक्त कर दिया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार की देर सायं काठगोदाम स्थित सर्किट हाउस में हुई समीक्षा बैठक की। इस पर लोनिवि मुख्य अभियंता दीपक यादव ने बताया कि नैनीताल एवं ऊधम सिंह नगर जिलों की सड़को को गड्ढामुक्त करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य हो रहा है। दोनों जनपदों में तकरीबन 94% सड़कों को गड्ढामुक्त कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि नैनीताल जिले की 414 किमी के सापेक्ष 354 किमी सड़कें गड्ढामुक्त कर दी गई हैं। ऊधम सिंह नगर की 168 किमी के सापेक्ष 159 किमी सड़क गड्ढामुक्त हो चुकी है, बाकी सड़कों को भी जल्द ही गड्ढों से मुक्त कर दिया जाएगा।

सीएम धामी ने कहा कि सभी मार्गों को शीघ्र गड्ढामुक्त किया जाए, इसमें कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।  कार्यों में कोताही पर अधिकारियों के साथ ही ठेकेदारों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को समय-समय पर गुणवत्ता परीक्षण, गुणवत्ता में मिलावट पर कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए। इस मौके पर सीएम धामी ने चोरगलिया सितारगंज रोड जो सिडकुल के अधीन है, लोनिवि को इस सड़क के गड्ढे भरने के  निर्देश दिए। डीएम को इसके लिए बजट आवंटित करने को कहा।

संबंधित समाचार