औरैया: डीसीएम ने छात्रा को रौंदा, मौत, गुस्साएं ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

औरैया, अमृत विचार। सदर कोतवाली क्षेत्र के औरैया दिबियापुर मार्ग तुर्कीपुर गांव के समीप डीसीएम ने छात्रा को रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना से गुस्साएं परिजन व ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। परिजन उच्चाधिकारियों को मौके पर बुलाए जाने की मांग कर रहे थे। सूचना पर पहुंचे एएसपी, सीओ व …

औरैया, अमृत विचार। सदर कोतवाली क्षेत्र के औरैया दिबियापुर मार्ग तुर्कीपुर गांव के समीप डीसीएम ने छात्रा को रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना से गुस्साएं परिजन व ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। परिजन उच्चाधिकारियों को मौके पर बुलाए जाने की मांग कर रहे थे। सूचना पर पहुंचे एएसपी, सीओ व एसडीएम ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।

ये भी पढ़ें:-पीलीभीत: गुडवर्क की खातिर पुलिस ने ले ली कबाड़ी की जान, लखनऊ में मौत

गांव बमुरीपुर निवासी दीक्षा पुत्री राकेश यादव बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा है। दोपहर करीब 12 बजे वह साइकिल से कोचिंग पढकर वापस अपने घर आ रही थी। जैसे ही वह औरैया- दिबियापुर मार्ग तुर्कीपुर गांव के पास पहुंची, तभी पीछे से आ रहे डीसीएम ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा होते देख मौके पर लोगों की भीड एकत्रित हो गई। गुस्साएं लोगों ने जाम लगा दिया।

सूचना पर पहुंचे कोतवाल ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह उच्चाधिकारियों को मौके पर बुलाए जाने की मांग पर अडे रहे। घटनास्थल पर पहुंचे एएसपी शिष्य पाल व सीओ सिटी प्रदीप कुमार ने परिजनों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। उन्होंने कहा कि उनकी पूरी मदद की जाएगी। जाम लगने से करीब एक घंटे तक यातायात प्रभावित रहा।

उधर पुलिस ने डीसीएम को कब्जे में ले लिया है, जबकि चालक मौके से भाग जाने में सफल रहा। सीओ सिटी प्रदीप कुमार ने बताया कि मृतक छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:-हरदोई: दिल्ली की किशोरी से अतरौली मे हो रहा था देह व्यापार, तीन साल बाद हुई मुक्त

संबंधित समाचार