बाजपुर: धान की फसल काटने का प्रयास और जमीन कब्जाने का आरोप
बाजपुर, अमृत विचार। नगरपालिका के मोहल्ला गांधीनगर निवासी कुलदीप सिंह पुत्र मक्खन सिंह ने पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा है कि उसके नाम पर दर्ज 2.160 हेक्टेयर भूमि ग्राम भीकमपुरी में है जिसमें वह संक्रमणीय भूमिधर मालिक व काबिज है और लगातार फसलें बोता व काटता चला आ रहा है। इस भूमि से संबंधित …
बाजपुर, अमृत विचार। नगरपालिका के मोहल्ला गांधीनगर निवासी कुलदीप सिंह पुत्र मक्खन सिंह ने पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा है कि उसके नाम पर दर्ज 2.160 हेक्टेयर भूमि ग्राम भीकमपुरी में है जिसमें वह संक्रमणीय भूमिधर मालिक व काबिज है और लगातार फसलें बोता व काटता चला आ रहा है। इस भूमि से संबंधित एक मामला न्यायालय सिविल जज (जू.डि.) बाजपुर में चल रहा है।
न्यायालय द्वारा 18 जुलाई 2022 को आदेश पारित कर आरोपियों को भूमि पर जबरन कब्जा करने व हस्तक्षेप करने से दौराने वाद निषिद्ध किया गया, जोकि वर्तमान समय में भी प्रभावी है। आरोप है कि दो नवंबर को आरोपी कंबाइन लेकर भूमि में लगी धान की फसल काटने पहुंच गए।
जानकारी के बाद जब कुलदीप सिंह ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों को न्यायालय के आदेशों के बारे में बताते हुए धान काटने से मना किया तो आरोपी गाली-गलौज करने लगे तथा कोई आदेश नहीं मानने की बात कहते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। अन्य लोगों को आता देख आरोपित कंबाइन मशीन लेकर वहां से चले गए। कहा कि इन लोगों द्वारा खेत में कंबाइन लेकर घुसने से उसे आर्थिक नुकसान हुआ है। पीड़ित ने मामले की जांच कर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है।
