ट्विटर का ग्रे ‘आधिकारिक’ लेबल को बंद करने के कुछ ही समय बाद अकाउंट पर लौटा
न्यूयॉर्क (अमेरिका)। ट्विटर ने एक बार फिर अपने कुछ प्रमुख अकाउंट के लिए ग्रे ‘‘आधिकारिक’’ लेबल को जोड़ा है। अरबपति एलन मस्क के कार्यभार संभालते ही कंपनी ने लेबल को बंद करने के कुछ ही समय बाद इस सप्ताह की शुरुआत में इसे फिर से शुरू किया।
गुरुवार की रात एक बार फिर ये ट्विटर के अपने अकाउंट और अमेजन, नाइकी एवं कोका-कोला समेत कुछ बड़ी कंपनियों के अकाउंट पर नजर आया। ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’, ‘द न्यूयॉर्कर’ समेत कुछ मीडिया कंपनियों को स्थानीय समयानुसार रात नौ बजे यह लेबल मिला जबकि ‘वॉल स्ट्रीट जर्नल’ एवं ‘द लॉस एंजिलिस टाइम्स’ जैसे कुछ मीडिया घरानों को यह निशान नहीं मिला।
इस सप्ताह ट्विटर में ‘‘ब्लू चेक’’ निशान सत्यापन प्रणाली में मस्क के उलटफेर करने के बाद से कुछ सेलेब्रिटी को भी ‘‘आधिकारिक’’ लेबल नहीं मिला। ट्विटर ने इस सप्ताह सब्सक्रिप्शन सर्विस देने की शुरुआत की थी और जो कोई भी इसे लेना चाहता है वह हर महीने आठ डॉलर देकर - वास्तविक सत्यापन के बिना - नीले टिक के निशान को अपने अकाउंट में जुड़वा सकता है। इससे पहले मस्क ने ट्वीट किया था कि ‘‘ब्लू टिक निशान को देने में खूब भ्रष्टाचार हुआ है, इसलिए कोई विकल्प नहीं है बल्कि आगामी महीनों तक इस धांधली को खत्म करना होगा।’’
ये भी पढ़ें:- Elon Musk ने Tesla में अपने करीब चार अरब डॉलर के शेयर बेच डाले
