T20 World Cup Final : बाबर आजम ने कहा- पिछले चार मैचों की लय को फाइनल में जारी रखेंगे

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर रविवार को भारतीय समयानुसार दोपहर 01:30 बजे खेला जाएगा

मेलबर्न। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने टी20 विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड का सामना करने से पहले शनिवार को कहा कि उनकी टीम ने आखिरी चार मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया और वह फाइनल में भी इसी लय के साथ जाना चाहेंगे। बाबर ने मैच से पहले आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा, हमने पहले दो मैच हारे लेकिन उसके बाद हमने जिस तरह आखिरी चार मैचों में वापसी की वह सराहनीय प्रदर्शन था। हमने इस दौरान अच्छा क्रिकेट खेला है और हम इस लय को फाइनल में भी जारी रखने का प्रयास करेंगे। 

टी20 विश्व कप 2022 का फाइनल पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर रविवार को भारतीय समयानुसार दोपहर 01:30 बजे खेला जाएगा। पाकिस्तान ने जब भारत के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में अपना पिछला मुकाबला खेला था, तब 90,000 से ज्यादा क्रिकेट प्रेमी यह द्वंद देखने के लिए स्टेडियम पहुंचे थे। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए सेमीफाइनल में भी करीब 36,000 लोगों ने हाज़िरी दी थी। बाबर ने कहा कि पूरे ऑस्ट्रेलिया में मौजूद प्रशंसकों से मिलने वाला समर्थन उन्हें बेहतर प्रदर्शन के लिए संबल देता है। 

बाबर ने कहा, 'वे हमें आत्मविश्वास देते हैं और हम जहां भी, जिस स्टेडियम में भी जाते हैं, उन्हें पाकिस्तान टीम का समर्थन करते हुए देखना बहुत अच्छा एहसास होता है। हम मैच जीतने और उनके चेहरे पर मुस्कान लाने के लिये अपना 100 प्रतिशत देने का प्रयास करते हैं।' बाबर को विश्वास है कि उनकी टीम रविवार को टी20 विश्व चैंपियन का खिताब जीतेगी, हालांकि वह इंग्लैंड की क्षमताओं से भी पूरी तरह अवगत हैं। बाबर ने कहा, 'इंग्लैंड एक अच्छी टीम है और उनके पास अच्छे खिलाड़ी हैं। हमें अपनी योजनाओं पर अमल करने के लिये अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।

ये भी पढ़ें :  T20 World Cup 2022 :'IPL में वर्कलोड याद नहीं आता', सुनील गावस्कर ने भारतीय खिलाड़ियों को सुनाई खरी-खोटी

संबंधित समाचार