उत्तराखंड में लगातार एक दिन में दो बार भूकंप के झटके, सहमे लोग
हल्द्वानी, अमृत विचार। उत्तराखंड में शनिवार को दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। शनिवार को पहला भूकंप का झटका शाम 4.25 बजे महसूस किया गया था जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.4 मापी गई अभी कुछ ही घंटे बीते थे कि शाम 7:58 में एक बार फिर भूकंप ने लोगों को डरा दिया। इस बार इसकी तीव्रता 5.4 तीव्रता रही.. जिसका केंद्र नेपाल था इसका असर दिल्ली, उत्तराखंड, हिमांचल प्रदेश और राजस्थान में कई जगह महसूस हुआ।
आपको बता दें कि पिछले तीन दिनों में चार बार भूकंप आ चुका है और अब लोगों को भय सताने लगा है। इससे पहले बुधवार को भी उत्तराखंड में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप का केंद्र पिथौरागढ़ रहा था। बुधवार को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में सुबह 6.27 बजे भूकंप आया था हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की खबर नहीं थी वहीं मंगलवार की रात को भी राज्य में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे हालांकि तब भूकंप का केंद्र नेपाल रहा था लेकिन आज शनिवार को दो बाद भूकंप के झटकों ने लोगों को सहमा दिया है।
बता दें कि उत्तराखंड भूकंप के लिहाज से काफी संवेदनशील सिस्मिक जोन फोर में आता है। भूकंप की वजह से राज्य एक बार बड़ी तबाही झेल चुका है। विशेषज्ञों की मानें तो पिछले 10 वर्षों में उत्तराखंड ने भूकंप के लगभग 700 झटके झेले हैं, और उनकी मानें तो मानें तो कहा कि अभी उत्तराखंड में भूकंप के और बड़े झटके आना बाकी हैं।