बरेली: अल्पसंख्यक आयोग के चैयरमेन अशफ़ाक़ सैफी ने दरगाह पर की चादरपोशी

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

उन्होंने देश में अमन-ओ-शांति व आपसी भाईचारे की दुआ की।

रविवार को अल्पसंख्यक आयोग के चैयरमेन अशफ़ाक़ सैफी ने दरगाह आला हज़रत पहुंचकर चादर पोशी व गुलपोशी

बरेली, अमृत विचार। रविवार को अल्पसंख्यक आयोग के चैयरमेन अशफ़ाक़ सैफी ने दरगाह आला हज़रत पहुंचकर चादर पोशी व गुलपोशी कर देश में अमन-ओ-शांति व आपसी भाईचारे की दुआ की। इससे पहले सैफी दरगाह प्रमुख हज़रत मौलाना सुब्हानी मियां व सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन मियां के घर पहुंचे।

ये भी पढ़ें- बरेली: अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की प्रांतीय कार्यसमिति की बैठक में इन मुद्दों पर हुई चर्चा

हज़रत मारहरा शरीफ उर्स में गए हुए थे इसलिए दोनों से मुलाकात नही हो पाई। मदरसा मंज़र-ए-इस्लाम के सदर (प्रधानाचार्य) मुफ़्ती आकिल रज़वी व टीटीएस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य अज़मल नूरी, शाहिद नूरी, जिलाध्यक्ष मंज़ूर रज़ा खान व नईम नूरी से मुलाकात कर हुक़ूमत द्धारा अल्पसंख्यको के लिए चलाई जा रही योजनाओं के अलावा व मदरसों के सर्वे पर हुकूमत की मंशा से अवगत कराया।

वहीं, मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने बताया कि मौके पर मौजूद टीटीएस पदाधिकारियो ने आला हज़रत और मदरसा मंज़र-ए-इस्लाम का परिचय कराया। सैफी के साथ भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के जिलाध्यक्ष अनीस अंसारी,महानगर अध्यक्ष परवेज़ मिया, शावेज़ रईस, इमरान अंसारी व इमरान खान आदि लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली: बैरिकेडिंग ने जिला अस्पताल आने वाली एंबुलेंस और मरीजों का रोका रास्ता

संबंधित समाचार