तेज रफ्तार डंपर ने टीवी अभिनेत्री कल्याणी कुर्ले-जाधव को मारी टक्कर, मौके पर मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

सांगली। प्रसिद्ध मराठी टीवी धारावाहिक ‘तुझयात जीवन रंगला’ फेम अभिनेत्री कल्याणी कुर्ले-जाधव की रविवार सुबह सांगली में कोल्हापुर-सांगली राष्ट्रीय राजमार्ग मार्ग पर हलौंदी फाटा में हुई एक दुर्घटना में मौत हो गई।

यह भी पढ़ें- आलिया-रणबीर की बेटी की झलक पाना अब नहीं होगा आसान, कपल ने रखीं ये शर्तें

पुलिस के मुताबिक, मृतक अभिनेत्री कल्याणी ने हाल ही में हलौंदी फाटा में ‘प्रेमाची भाकरी’ नाम से एक होटल शुरू किया था। वह अपने होटल से आ रही थी तभी एक तेज रफ्तार डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में कल्याणी की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें- मेरे हस्बैंड की बीवी में नजर आयेंगे अर्जुन-रकुल-भूमि, तीनों लगाएंगे कॉमेडी का तड़का

संबंधित समाचार